Tag Archive for: T20

T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में खेला जाएगा

ICC (International Cricket Council) ने T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में और T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट ऑस्ट्रेलिया में कराये जाने की पुष्टि की है. इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुखों के साथ हुई अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है.

भारत में T-20 वर्ल्ड कप-2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. इस प्रकार 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जायेगा. T-20 वर्ल्ड कप-2021 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. टूर्नमेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा.

T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था जो अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. यह टूर्नामैंट अक्टूबर-नवंबर में होगा. उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर 2020 से ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को स्थगित कर दिया है. अब यह टूर्नमेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा.

भारत ने न्‍यूजीलैंड से क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीती, सभी मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बनी

भारत ने न्‍यूजीलैंड से 5 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीत ली है. इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 2 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 7 रनों से पराजित किया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों 3 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।

सभी मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय T20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज के सभी मैच नहीं हारे थे। 2005 के बाद से अपनी मेजवानी में किसी द्विपक्षीय T20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से पराजित किया था।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज न्‍यूजीलैंड में 24 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला गया था. ऑकलैंड में खेले गये इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से पराजित किया था. सीरीज का दूसरा मैच भी ऑकलैंड में हुआ था. इस मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया था. हैमिल्‍टन में खेले गये तीसरे और वेलिंग्‍टन में खेले गये चौथे मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को सुपर ओवर में पराजित किया था.

भारत ने श्रीलंका से T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज़ 2-0 से जीती

भारत ने श्रीलंका से तीन मैचों की T-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज़ 2-0 से जीत ली है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 78 रन से पराजित कर दिया. श्रीलंका को इस मैच में जीत के लिए 202 रन की ज़रूरत थी, लेकिन टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर सिमट गई.

इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित किया था. गुवाहाटी में खेला गया सीरीज का पहला मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने वेस्‍टइंडीज से तीन T-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली है. 11 दिसम्बर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हरा कर यह सीरीज अपने नाम की. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

वेस्टइंडीज ने 8 दिसम्बर को तिरुअनंतपुरम में खेले गये इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी.

भारत ने वेस्टइंडीज से T20 महिला क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीती

भारत ने वेस्टइंडीज से 5 मैचों की T20 महिला क्रिकेट सीरीज 5-0 से जीत ली है. प्रोविंस स्टेडियम में 21 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 61 रन से पराजित कर सभी मैच जीत लिए. भारतीय महिलाओं टीम ने वनडे सीरीज में भी ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 84 रन से जीता था जबकि दूसरे मैच में 10 विकेट से पराजित किया था. तीसरा मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था और चौथा मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की थी.

भारत ने बांग्लादेश से T-20 सीरीज 2-1 से जीती, दीपक चाहर का रिकॉर्ड


भारत ने बांग्लादेश से तीन T-20 मैचों का सीरीज़ 2-1 से जीत ली है. नागपुर में 10 नवम्बर को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने बंगलादेश को 30 रन से पराजित कर यह सीरीज जीती.

इस सीरीज़ का पहला मैच बंगलादेश ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था. इस श्रृंखला के बाद दो क्रिकेट टैस्‍ट मैचों की सीरीज़ भी खेली जायेगी. पहला मैच 14 नवम्‍बर से इन्‍दौर में खेला जायेगा.

दीपक चाहर का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस सीरीज के अंतिम मैच में रिकॉर्ड बनाया. चाहर ने 3.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. पिछला रिकॉर्ड श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

चाहर T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अपने लगातार तीन गेंदों में शफीउल इस्लाम, मुस्तफ़िज़ूर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट किया.