Tag Archive for: Table Tennis

82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल का खिताब मनिका बत्रा ने जीता

मनिका बत्रा ने 82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 के महिला एकल का खिताब जीत लिया है. 18 फरवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में रीथ रिश्या को पराजित कर दूसरी बार यह खिताब जीता.

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने 2015 में हैदराबाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली ट्राफी हासिल की थी. पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (PSPB) का प्रतिनिधित्व कर रही मनिका 2017 के फाइनल में सुर्तिथा मुखर्जी से हारकर उप विजेता रही थीं.

82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2020

82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन 15 से 23 फरवरी तक हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें 15 से 18 फरवरी तक महिला एकल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. पुरुष एकल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 फरवरी तक किया जा रहा है.

अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप: चीन की चेन मेंग ने जीता

ITTF महिला विश्व कप (अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप) चीन की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी चेन मेंग (Chen Meng) ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेन मेंग ने हमवतन सुन यिंग्शा (Sun Yingsha) को पराजित किया.

यह प्रतियोगिता चीन के वैहै में आयोजित किया गया था. ITTF महिला विश्व कप का यह 24वां संस्करण था. तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 15 देशों की कुल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कोविड-19 के बाद यह चीन में आयोजित हुआ पहला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.

अचंत शरत कमल ने ITTF चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्राफी जीता

भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने ITTF चैलेंजर प्लस ओमान ओपन (ITTF Challenger Plus Oman Open) ट्राफी जीत लिया है. 15 मार्च को मस्कट में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना. शरत ने सेमीफाइनल में रूस के किरिल स्काचकोव को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.

अचंत शरत कमल ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था. इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाये थे.