Tag Archive for: Tennis

मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024, बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीता

मियामी ओपन (Miami Open) टेनिस टूर्नामेंट 2024 मायामी, अमेरिका में 17-31 मार्च तक खेला गया था. यह एक वार्षिक पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में मियामी गार्डन, फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.

मियामी ओपन 2024: मुख्य विजेता
  • मियामी ओपन टूर्नामेंट 2024 के पुरुष सिंगल्स का खिताब इटली के यानिक सिन्‍नर ने जीता. दूसरी वरीयता प्राप्त सिन्‍नर ने फाइनल में बुल्गारियाई खिलाड़ी ग्रि‍गोर दिमित्रोव को हराया.
  • महिला सिगल्‍स का खिताब गैर वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी डेनिएल कोलिन्स ने जीता. उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी ऐलेना आंद्रेयेवना को हराया.
  • पुरुष डबल्‍स खिताब भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान डोडिग और अमेरिकी खिलाड़ी ऑस्टिन क्राजिसेक को हराया.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2023: जोकोविच ने पुरुष और स्वितेक ने महिला एकल जीता

फ्रेंच ओपन टेनिस (French Open Tennis)  2023 प्रतियोगिता 22 मई से 11 जून तक पेरिस, फ्रांस में स्टेड रोलैंड गर्रोस में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल नोवाक जोकोविच ने जबकि महिला एकल इगा स्वितेक ने जीता.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2023 के मुख्य विजेता: एक दृष्टि

पुरुष एकल: पुरुष एकल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. उन्होंने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रड को हराकर यह खिताब जीता.

जोकोविच का यह 23वां ग्रैंड स्लैम और तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब था. इसके साथ ही जोकोविच सर्वाधिक पदक जीतने के मामले में पहले स्थान पर या गए हैं. जोकोविच ने राफेल नडाल का रिकार्ड तोड़ा.

महिला एकल: विश्व की नंबर एक और पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वितेक (Iga Swiatek) ने महिला एकल का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को पराजित किया.  पांच साल में यह उनका तीसरा फ्रेंच खिताब है.

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविचकैस्पर रूड
महिला एकलइगा स्विकटेककैरोलिना मुचोवा
पुरुष डबलइवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेकसैंडर गिले और जोरान व्लीगेन
महिला डबलसीह सू-वेई और वांग शिनयुटेलर टोसेंड और लेलाह फर्नांडीज बियांका एंड्रीस्कू और माइकल वीनस
मिक्स डबलमियू काटो और टिम पुट्ज़बियांका एंड्रीस्कू और माइकल वीनस

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  1. फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  2. चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  3. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की

टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस खेल से अपने संन्यास (रिटायरमेंट) की घोषणा 15 सितमबर को की. 41 साल के फेडरर लेवर कप में अपने करियर में आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे.

मुख्य बिन्दु

  • रोजर फेडरर एक व्यवसायिक स्विस टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्तमान में एटीपी वरीयता 2 है. वह 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. उनके संन्यास की घोषणा के बाद टेनिस के एक युग का अंत माना जा रहा है.
  • उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फ़ाईनलों (2005 विम्बलडन प्रतियोगिता से 2007 अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता तक) तथा लगातार 19 ग्रैंड स्लैम सेमीफ़ाइनल मुकाबलों (2004 विम्बलडन से वर्तमान तक) में शामिल होना भी सम्मिलित है.

अमरीकी ओपन टेनिस 2022: कार्लोस ने पुरुष और इगा स्विएटेक ने महिला एकल खिताब जीता

142वीं अमरीकी ओपन टेनिस 2022 प्रतियोगिता का 23 अगस्त से 12 सितम्बर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: अमरीकी ओपन टेनिस पुरुष एकल खिताब स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज (ALCARAZ) ने जीता था. अल्‍काराज ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्‍पर रुड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीता. 19 वर्षीय अल्‍काराज राफेल नडाल के बाद सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्‍लैम विजेता हैं.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब पोलैंड की इगा स्विएटेक ने अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराया. स्वीटेक यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी हैं.

पुरुष युगल: राजीव राम और जो सैलिसबरी ने वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूप्स्की को हराकर पुरुष युगल का विजेता बना.

महिला युगल: बारबोरा क्रेजसिकोवा और कतेरीना सिनियाकोवा की चेक जोड़ी ने अमेरिकी केटी मैकनेली और टेलर टाउनसेंड को हराकर महिला युगल खिताब जीता.

मिश्रित युगल: मिश्रित युगल का खिताब ऑस्ट्रेलिया के स्टॉर्म सैंडर्स और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने कर्स्टन फ्लिपकेंस और एडौर्ड रोजर-वेसलिन को हराकर जीता.

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Centre) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

विम्बलडन 2022: जोकोविच ने पुरुष और एलेना ने महिला एकल का खिताब जीता

विम्बलडन 2022 टेनिस प्रतियोगिता (Wimbledon Tennis Championships) 20 जून से 10 जुलाई तक लंदन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा के विजेता और उप-विजेता इस प्रकार रहे.

पुरुष एकल: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल खिताब जीत. फाईनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को हराया.

इसके साथ ही जोकोविच रोजर फेडरर, पीट संप्रास और ब्योन बोर्ग के बाद लगातार चार वर्ष खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हो गये.

यह जोकोविच का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी है. अब वे राफेल नडाल के रिकॉर्ड से बस एक खिताब पीछे हैं. सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम के मामले में राफेल नडाल (कुल 22 खिताब) पहले स्थान पर और रोजर फेडरर (कुल 20 खिताब) तीसरे स्थान हैं.

महिला एकल: कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना ने ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर को हराकर महिला एकल का खिताब जीता. यह कजाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. जबेउर ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में इस मुकाम तक पहुंचने वाली अरब दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

श्रेणी  विजेता उप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविचनिक किर्जियोस
महिला एकलएलेना रयबाकिनाओन्स जबेउर
पुरुष युगलएम. एब्डेन और  एम. पर्ससेलएन. मेक्टि और एम. पाविक
महिला युगलके. सिनियाकोवस और बी. क्रेजिकोवसएस झांग और  ई. मर्टेंस
मिश्रित युगलडी. क्राव्ज़िक और एन. स्कूप्स्कीएम. एबडेन और एस. स्टोसुर

विम्बलडन: एक दृष्टि

  • विम्बलडन प्रतियोगिता दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. पहली बार विम्बलडन का आयोजन 1877 में किया गया था. इसके बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लन्दन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है.
  • यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. अन्य ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन हैं. यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, घास, पर खेला जाता है.
  • चेक-अमेरिकन महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 9 बार जीता है. पुरुष खिलाड़ियों में विलियम रेनशॉ, पीट सम्प्रास और रोजर फेडरर तीनों ने इस खिताब को 7 बार अपने नाम किया है.
भारतीय टेनिस खिलाडी
  • भारतीय टेनिस खिलाडी रामनाथन कृष्णन 1960 और 1961 में दो बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे और विश्व नंबर 6 की करियर-उच्च रैंकिंग प्राप्त की.
  • रमेश कृष्णन दूसरे भारतीय थे, जो विम्बलडन के क्वाटर-फाइनल में पहुंचे थे. यह करनामा उन्होंने 1986 में किया था.
  • भारत की टेनिस परी सानिया मिर्जा ने 2015 में पहला महिला डबल्स जीता था. सानिया ग्रैंड स्लैम जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जिनमें से 3 डबल्स में और 3 मिक्स्ड डबल्स में आए हैं.
  • भारतीय टेनिस का इतिहास महेश भूपति और लिएंडर पेस के नाम पुरुष युगल वर्ग में 8 और मिश्रित युगल में 6 मिलाकर कुल 14 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.

विजय अमृतराज को टेनिस का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भारत के विजय अमृतराज को टेनिस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2021 का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है. यह पुरस्कार लंदन में अमृतराज के सम्मान में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया गया.

मुख्य बिंदु

  • अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ प्रत्येक वर्ष गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है.
  • यह पुरस्कार टेनिस में उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने प्रशासन, प्रोत्साहन और शिक्षा के क्षेत्र में टेनिस को आगे ले जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान किया है और इस खेल के प्रति लंबी और उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है.
  • अमृतराज को विश्व में टेनिस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में जाना जाता है. अमृतराज ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने पेशेवर टेनिस को एटीपी टूर में परिवर्तित किया था.

फ्रेंच ओपन 2022: राफेल नडाल ने पुरुष और इगा स्विटेक ने महिला एकल जीता

वर्ष 2022 का फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis tournament) 16 मई से 5 जून तक पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में खेला गया था. यह फ्रेंच ओपन का 126वां संस्करण था. इस टूर्नामेंट के मुख्य विजेताओं के सूची इस प्रकार है:

पुरुष एकल: इस वर्ष पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने जीता. फाइनल में नडाल ने नॉर्वे के कास्पर रूड को हराया. नडाल ने फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 14वीं बार जीता है.

महिला एकल: महिला एकल की विजेता पोलिश टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक (Iga Swiatek) रहीं. फाइनल मैच में उन्होंने अमेरिका की कोको गौफ को हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

टाइटलविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलराफेल नडाल (स्पेन)कैस्पर रूड (नार्वेजियन)
महिला एकलइगा स्विटेक (पोलैंड)कोको गौफ (अमेरिका)
पुरुष युगलमार्सेलो अरवलो (अल सल्वाडोर),
जीन-जूलियन रोजर (नीदरलैंड)
इवान डोडिग (क्रोएशियाई),
ऑस्टिन क्रेजिसेक (अमेरिका)
महिला युगलकैरोलीन गार्सिया (फ्रेंच),
क्रिस्टीना मलादेनोविक (फ्रांस)
जेसिका पेगुला (अमेरिका),
कोको गौफ (अमेरिका)

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट 2022: अल्कारेज ने पुरुष और ओन्स जबूर ने महिला एकल जीता

मैड्रिड ओपन टेनिस (Madrid Open Tennis) टूर्नामेंट 2022 में पुरुष एकल का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने और महिला एकल का खिताब ओन्स जबूर (Ons Jabeur) ने जीता.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022, 26 अप्रैल से 8 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में स्पेन के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से हराया. 19 वर्षीय दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी अल्काराज ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को, और क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल हराया था.
  2. महिला एकल: महिला वर्ग में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराया.
  3. पुरुष युगल: नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और यूनाइटेड किंगडम के नील स्कूप्स्की की जोड़ी ने कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फराह की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और मेक्सिको की गिउलिआना ओल्मोस की जोड़ी ने अमेरिका के देसीरा क्रावज़िक और नीदरलैंड के डेमी शूर्स को हराया.

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट: नडाल ने पुरुष और बार्टी ने महिला एकल खिताब जीता

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open) 2022 प्रतियोगिता 9 जनवरी से 30 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में खेला गया था.

पुरुष एकल

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने जीत लिया है. 30 जनवरी को खेले गये फाइनल में नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

यह राफेल नडाल का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब था. इस जीत के साथ वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हो गए हैं. इससे पहले नडाल ने 2020 में फ्रैंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

महिला एकल

ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने यूएस की डेनियल कोलिन्स (Danielle Collins) को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया. बार्टी ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब 44 वर्ष बाद जीता है. उनसे पहले 1978 में यह खिताब क्रिस्‍टीन ओ नील ने जीता था.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के विजेताओं की सूची:

पुरुष एकल: राफेल नडाल

महिला एकल: एशले बार्टी

पुरुष युगल: थानासी कोकिनाकिस और निक किर्जियोस

महिला युगल: बारबोरा क्रेजीकोवा और केटरीना सिनियाकोवा

मिश्रित युगल: क्रिस्टिना मलादेनोविक और इवान डोडिग

रामनाथन और बोपन्ना की भरतीय जोड़ी ने एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी टूर्नामेंट खिताब जीता

रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय युगल टेनिस ट्रॉफी जीती है. इस भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवान दोदिग और ब्राजील के मार्सेलो मेला को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया.

भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में बोस्निया के टोमिस्लाव ब्रेकिक और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की जोड़़ी को हराया. यह बोपन्ना का 20वां एटीपी युगल खिताब और रामकुमार का पहला खिताब है.

अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 का समापन, विजेताओं की संक्षिप्त सूची

अमरीकी ओपन टेनिस (The US Open Tennis) 2021 टूर्नामेंट का 13 सितम्बर को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 24-13 सितम्बर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया था.

पुरुष एकल: पुरुष सिंगल्स का खिताब रूस के दानिल मेदवेदेव ने जीता. फाइनल में उन्होंने सर्विया के नोवाक जोकोविच को हराकर यह खिताब जीता.

महिला एकल: ब्रिटेन की उभरती युवा खिलाड़ी इम्‍मा राडुकानु महिला सिंगल्‍स की विजेता बनीं. उन्होंने फाइनल में कनाडा की युवा खिलाड़ी लेलाह फर्नांडिस को पराजित किया. 18 वर्षीय राडुकानु 17 वर्षों में किसी ग्रैंड स्‍लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी है. इससे पहले 2004 में 17 वर्ष की आयु में मारिया शारापोवा ने विम्‍बलडन खिताब जीता था.

पुरूष डबल्‍स: पुरूषों के डबल्‍स का खिताब अमरीका के राजीव राम और ब्रिटेन के जॉय सेलिसबरी की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में ब्रिटेन की जेमी मरे और ब्राजी के ब्रूनो सोअर्स की जोड़ी को हराया.

महिला डबल्‍स: महिला डबल्‍स का ख़िताब चीन की झांग शुआई और ऑस्‍ट्रेलिया की साम स्‍तोसुर की जोड़ी ने जीता. फाइनल में इस जोड़ी ने अमरीका की कोको गाउफ और केटी मैक्‍नली को हराया.

मिक्‍सड डबल्‍स: मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब ब्रिटेन के जॉय सेलिसबरी और अमरीका की डिजायरे क्रॉजि़क की जोड़ी ने जीता. इस बीच, जॉय सेलिसबरी किसी ग्रेंड स्‍लैम में दो डबल्‍स खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के साथ-साथ पुरुष डबल्‍स खिताब भी जीता.

विम्बलडन 2021: जोकोविच ने पुरुष और एश्ले बार्टी ने महिला एकल का खिताब जीता

पुरुष एकल: विम्बलडन 2021 टेनिस प्रतियोगिता 21 जून से 11 जुलाई तक लंदन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. 12 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने इटली के माटियो बेरेटिनी को हराकर यह प्रतियोगिता जीता.

जोकोविच का यह छठा विम्बलडन खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. इसके साथ उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली. दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. जोकोविच ने विम्बलडन का पहला खिताब 2011 में जीता था.

महिला एकल: विम्बलडन 2021 के महिला एकल की विजेता ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी रहीं. फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हराया. बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था.

विम्बलडन: एक दृष्टि

  • विम्बलडन प्रतियोगिता दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. पहली बार विम्बलडन का आयोजन 1877 में किया गया था. इसके बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लन्दन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है.
  • यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. अन्य ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन हैं. यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, घास, पर खेला जाता है.
  • चेक-अमेरिकन महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 9 बार जीता है. पुरुष खिलाड़ियों में विलियम रेनशॉ, पीट सम्प्रास और रोजर फेडरर तीनों ने इस खिताब को 7 बार अपने नाम किया है.
भारतीय टेनिस खिलाडी
  • भारतीय टेनिस खिलाडी रामनाथन कृष्णन 1960 और 1961 में दो बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे और विश्व नंबर 6 की करियर-उच्च रैंकिंग प्राप्त की.
  • रमेश कृष्णन दूसरे भारतीय थे, जो विम्बलडन के क्वाटर-फाइनल में पहुंचे थे. यह करनामा उन्होंने 1986 में किया था.
  • भारत की टेनिस परी सानिया मिर्जा ने 2015 में पहला महिला डबल्स जीता था. सानिया ग्रैंड स्लैम जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जिनमें से 3 डबल्स में और 3 मिक्स्ड डबल्स में आए हैं.
  • भारतीय टेनिस का इतिहास महेश भूपति और लिएंडर पेस के नाम पुरुष युगल वर्ग में 8 और मिश्रित युगल में 6 मिलाकर कुल 14 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.