Tag Archive for: Tennis

इटेलियन ओपन टेनिस: इगा ने महिला और नडाल ने पुरुष एकल का ख़िताब जीता

इटेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता (Italian Open Tennis tournament) 2021, 8 से 16 मई तक इटली के रोम में खेला गया था.

महिला एकल: इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्‍स का खिताब पोलैंड की इगा स्विटेक ने जीता. फाइनल में इगा ने चेक गणराज्‍य की कैरोलीना प्लिसकोवा को हराया. दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी इगा इस जीत से अब ताजा WTA रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं.

पुरुष एकल: पुरुष सिंगल्‍स का ख़िताब स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित कर जीता. नडाल ने रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

नडाल ने जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की

नडाल ने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है. इसके साथ ही नडाल ने 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतकर जोकोविच के सर्वाधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: आरयना साबेलेंका और अलेग्जेंडर ज्वेरेव ने जीता

मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट 2021 हाल ही में संपन्न हो गया. यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 9 मई तक स्पेन के मैड्रिड में खेला गया था. मैड्रिड ओपन एक पेशेवर WTA टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: मुख्य विजेता

  1. पुरुष एकल: इस प्रतियोगता के पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में जर्मनी के अलेग्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने इटली के मैटियो बर्टेनी (Matteo Berrettini) को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
  2. महिला एकल: महिला सिंगल्स में बेलारूस की आरयना साबेलेंका (Aryna Sabalenka) ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) को हराकर खिताब जीता.
  3. पुरुष युगल: पुरुषों के डबल्स फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबलॉस की जोड़ी ने क्रोसिया के निकोला मैक्टिक और मेट पैविस की जोड़ी को हराया.
  4. महिला युगल: महिला डबल्स के फाइनल में, चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा (Barbora Krejcikova) और केटरीना सिनियाकोवा (Katerina Siniakova) की जोड़ी ने कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और फ्रांस की डेमी शूरस को हराया.

मियामी ओपन: एश्ले बार्टी ने महिला एकल और ह्यूबर्ट हरकाज ने पुरुष एकल का खिताब जीता

मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2021, 22 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. यह प्रतियोगिता मियामी, फ्लोरिडा में हार्ड रॉक स्टेडियम में आयोजित किया जाता है.

महिला एकल: मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2021 के महिला एकल का खिताब ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने लगातार दूसरी बार जीता. बार्टी ने फाइनल में कनाडा की बायन्‍सा आन्‍द्रेस्‍यू को हराकर खिताब अपने नाम किया.

पुरुष एकल: प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज ने जीता. हरकाज ने फाइनल में इटली के जेनिक सिनर को पराजित किया. हुरकज यह खिताब जीतने वाले पोलैंड के पहले खिलाड़ी हो गए हैं.
हुरकज ने इस वर्ष दस में से सभी दस मैच जीते हैं.

पुरुष डबल्स: पुरुष डबल्स का खिताब क्रोएशिया के निकोला मैक्टिक और मेट पेविक की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में ब्रिटेन के डैन इवांस और नील स्कुप्सकी को हराया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021: विजेता और उप-विजेता की पूरी सूची

ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टेनिस टूर्नामेंट 2021 का समापन 22 फरवरी को हो गया. यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पार्क (Melbourne Park) में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के प्रमुख विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

महिला एकल: ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीता. अमरीका की जेनिफर ब्रेडी इस खिताब की उप-विजेता रहीं. नाओमी ओसाका ने चौथी बार इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स खिताब जीता है.

पुरुष एकल: पुरुष एकल का ख़िताब मौजूदा चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता. जोकोविच ने फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को पराजित किया.

नोवाक जोकोविच लगातार तीसरी और कुल 9वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के इतिहास में 30 साल की उम्र के बाद तीन बार फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच पहले खिलाड़ी भी बने थे.

मिक्‍स्ड डबल्‍स: चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा और अमेरिका के राजीव राम ने जीता. दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू एबदेन और ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर उप-विजेता रहे.

महिला डबल्स: ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स का खिताब एलएस मेरेटेन्स (बेल्जियन) और एरीना सबालिंका (लातिविया) की जोडी ने जीता. फाइनल में इस जोडी ने बारगोरा क्रैजीसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोडी को हराया.

पुरुष डबल्स: ईवान डोडिग (क्रोएशिया) और फिलिप पोलासेक (स्लोवेकिया) पुरुष डबल्स के विजेता बने. डोडिग और पोलासेक की जोड़ी ने फाइनल में मौजूदा चैम्पियन राजीव राम और जो सेलिसब्री की जोडी को हराया.

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: राफेल नडाल पुरुष एकल और इगा स्वोटेक महिला एकल की विजेता

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता फ्रांस के पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में 21 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक खेला गया. यह फ्रेंच ओपन का 124वां संस्करण था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्‍सराफेल नडाल (स्पेन)नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
महिला सिंगल्‍सइगा स्वोटेक (पोलैंड)सोफिया केनिन (अमेरिका)
पुरुष डबल्सAndreas Mies और Kevin Krawietz (जर्मनी)M. Pavic और B. Soares
महिला डबल्सTimea Babos (हंगरी) और Kristina Mladenovic (फ्रांस)D. Krawczyk और A. Guarachi

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: मुख्य बिंदु

  • यहराफेल नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • महिला एकल में पोलैंड की इगा स्वोटेक इस चैम्पियनशिप के इतिहास में खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं हैं. वह एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली पोलिश टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं.

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

इटालियन ओपन टेनिस: पुरुष का खिताब जोकोविच और महिला का खिताब सिमोना ने जीता

इटालियन ओपन टेनिस ( Italian Open Tennis) 2020 प्रतियोगिता 12 से 21 सितम्बर तक इटली के रोम में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के मुख्य विजेता हैं:

पुरुष एकल: इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में जोकोविच ने डिएगो श्वार्त्जमैन् को पराजित कर यह खिताब जीता.

महिला एकल: महिला एकल का खिताब सिमोना हालेप ने जीता. इस प्रतियोगिता के फाइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा ने चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया था. हालेप उस समय 6-0, 2-1 से आगे थी.

अमरीकी ओपन 2020, डोमनिक ने पुरुष सिंगल्स जबकि नाओमी ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता

अमरीकी ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक न्यूयॉर्क के आर्थर ऐशे स्टेडियम में खेला गया. यह इस टूर्नामेंट का 140वां संस्करण था.

पुरुष सिंगल्स

अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमनिक थियम ने जर्मनी के अलेक्‍जेंडर जेवरेव को हराकर जीता. थियम ने जेवरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया. अमरीकी ओपन के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि किसी खिलाडी़ ने शुरूआती दो सेट हारने के बाद मैच में वापसी की और खिताब जीता. यह डोमिनिक थियम का पहला ग्रेंडस्‍लैम खिताब है.

महिला सिंगल्स

इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स का खिताब जापान की नाओमी ओसाका ने जीता. ओसाका ने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को पराजित किया. यह ओसाका का तीसरा ग्रेंडस्लैम खिताब है. इसके साथ ही वे तीन ग्रेंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले, ओसाका ने 2018 में अमरीकी ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रतियोगिता भी जीती थी.

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Center) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.

रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की

रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी को टेनिस से संन्यास की घोषणा की. मारिया ने 2004 में 17 साल की उम्र में विम्बल्डन चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी.

प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल की दोषी पाई गई थीं

शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने शारापोवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 2003 से 2017 के बीच लगातार कम से कम एक सिंगल्स टाइटल जीतने का रिकार्ड भी शारापोवा के नाम है.

21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड

शारापोवा ने 5 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीती हैं. इनमें 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन शामिल हैं. 2012 ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. पहली बार 2005 में उन्होंने पहली रैंक हासिल की थी. इसके बाद 21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020, नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल का खिताब जीता

‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020’ प्रतियोगिता 14 जनवरी से 2 फरवरी तक ऑस्ट्रेलियन के मेलबर्न में खेला गया. इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब सर्बिया नोवाक जोकोविच ने जीता. जोकोविच ने रिकॉर्ड आठवीं बार यह खिताब है. यह उनका 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

विजेताओं की पूर्ण सूची

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलनोवाक जोकोविच (सर्बिया)डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
महिला एकलसोफ़िया केनिन (अमेरिका)गारबाइन मुगुरुजा (स्पेन)
पुरुष डबल्ससलिसबरी (इंग्लैंड) और राजीव राम (अमेरीका)Max Purcell (ऑस्ट्रेलिया) और Luke Saville (ऑस्ट्रेलिया)
महिला डबल्सTímea Babos and Kristina MladenovicHsieh Su-wei and Barbora Strýcová
मिक्स डबल्स बारबोरा क्रेचीकोवा और निकोला मेक्तिचBethanie Mattek-Sands and Jamie Murray

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस: एक दृष्टि

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक है. अन्य तीन ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन हैं. ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • यह प्रत्येक वर्ष खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है जिसका आयोजन जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न पार्क में होता है.
  • पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन 1905 में वेराहौसमैन क्रिकेट मैदान में आयोजित किया गया था. उस समय इसे ऑस्ट्रेलेसियन चैम्पिअन्शिप का नाम दिया गया क्योंकि 1912 तक इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड दोनों ने किया था.

सानिया मिर्ज़ा और नादिया किचेनोक की जोड़ी ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारत की सानिया मिर्ज़ा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी ने WTA होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में 18 जनवरी को खेले गये महिला डबल्‍स के फाइनल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी ने चीन की शुआई पेंग और शुआई झांग की जोड़ी को हराकर यह खिताब जीता है.

इससे पहले सानिया और किचेनोक ने किंग और क्रिस्टियन मैक्हेल की अमेरिकी जोड़ी को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी. यह सानिया का 42 वां WTA डबल खिताब है.

होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2020 का आयोजन 13 से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में किया गया था. यह होबार्ट इंटरनेशनल का 27वां संस्करण है.

राफेल नडाल ने स्‍पेन के लिए छठा डेविस कप खिताब जीता

स्‍पेन के राफेल नडाल ने अपने देश के लिए छठा डेविस कप (Davis Cup) टेनिस खिताब जीत लिया है. नडाल ने मैड्रिड में कनाडा के डैनिस शापोवालोव को हराकर 2-0 से जीत सुनिश्चित की. स्‍पेन ने 2011 के बाद पहली बार डेविस कप जीता है.

स्टीफैनोस सितसिपास ने डोमिनिक थिएम को पराजित कर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल का विजेता बना

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल (ATP World Tour Finals Tennis) 2019 का खिताब ग्रीस के स्टीफैनोस सितसिपास ने जीता है. लंदन के ओ टू अरिना में 18 नवम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में सितसिपास ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पराजित कर इस खिताब का विजेता बना.

21 साल के सितसिपास ने इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था. सितसिपास, ग्रीस के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह प्रतियोगिता जीती है. 2001 में लेटन ह्युइट के बाद से वे ये टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैँ और प्रतियोगिता के इतिहास के छठे सबसे युवा चैम्पियन बने हैं. वे पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए चैम्पियन बनने वाले सातवें खिलाड़ी हैं.