Tag Archive for: U19

भारत अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना

भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 14 सितम्बर को खेले गये फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर विजेता बना. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 32.4 ओवर में 106 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 101 रन पर ऑल आउट हो गई. 5 विकेट लेने वाले वाले अथर्व अंकोलेकर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

भारतीय टीम सातवीं बार चैंपियन बनी

साल 1989 में शुरू हुए एशिया कप में भारत ने सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वह 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018 में भी यह खिताब जीत चुकी है. हालांकि 2012 में भारत को ये कप पाकिस्तान के साथ साझा करना पड़ा था. खास बात यह है कि भारत ने बीते चार साल में तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है.

श्रीलंका की मेजवानी में खेला गया

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 5 सितम्बर से 14 सितम्बर तक श्रीलंका की मेजवानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इन टीमों को दो ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया था.
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कुवैत.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और UAE.

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट: भारतीय टीम

ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल.