Tag Archive for: UN Appointment

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

भारतीय मूल के दो अमेरिकियों अरुणा मिलर और विवेक मुलक को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई है. अरुणा मिलर और विवेक मुलक ने क्रमशः अमेरिकी राज्यों मैरीलैंड और मिसौरी के उपराज्यपाल और कोषाध्यक्ष (वित्त मंत्री) के रूप में शपथ ली है.

मुख्य बिन्दु

  • भारत में पैदा हुईं अरुणा मिलर ने अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली इंडियन अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी हैं. अरुणा मिलर ने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और पद संभाला.
  • 58 साल की अरुणा का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था. अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं.
  • अमेरिका में भारतीय मूल के 45 वर्षीय विवेक मुलक यूएस के मिसौरी राज्य में पहले गैर अमेरिकी कोषाध्यक्ष (वित्त मंत्री) बन गए हैं. विवेक मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं.

रूचिरा कांबोज संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त

वरिष्‍ठ राजनयिक रूचिरा कांबोज को संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त किया गया है. वह वर्तमान में भूटान में भारत की राजदूत हैं. वह संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत के रूप में टीएस तिरुमूर्ति का स्थान लेंगी.

इससे पहले वह यूनेस्को में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त रही हैं. वह नई 2011-2014 तक दिल्ली में प्रोटोकॉल की प्रमुख रही थीं. भारत सरकार में अब तक इस पद को संभालने वाली पहली महिला राजनयिक हैं.

अमनदीप सिंह गिल संयुक्त राष्ट्र में प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्त

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भारत के वरिष्‍ठ राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्‍त किया है. वे अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग में कार्यक्रमों का समन्‍वय करेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें “डिजिटल प्रौद्योगिकी पर एक विचारशील नेता” के रूप में वर्णित किया है, जिनके पास सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति के लिए जिम्मेदारी और समावेशी रूप से डिजिटल परिवर्तन का लाभ उठाने की ठोस समझ है.

श्री गिल 2016 से 2018 तक जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि थे. वे इस समय जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय और विकास अध्ययन के स्नातक संस्थान में डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अनुसंधान परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया

मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद को 76वीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UN General Assembly) सत्र का अध्‍यक्ष चुना गया है. 193 सदस्‍यों की महासभा में 7 जून को हुए चुनाव में कुल पड़े 191 वोटों में से 143 श्री शाहिद के पक्ष में गये.

अब श्री शाहिद सितम्‍बर में शुरू होने वाले 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे. वह तुर्की के राजनयिक वोलकन बोजकिर का स्थान लेंगे. नियमों के अनुसार, महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष को एशिया-प्रशांत राज्यों के समूह से चुना जाना था.

महासभा के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्येक वर्ष गोपनीय मतदान से होता है. बारी-बारी से क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व दिए जाने के स्थायी नियमों के अनुसार महासभा के 76वें सत्र के लिए अध्यक्ष का चुनाव एशिया-प्रशांत देशों के समूह से होना था.

भारतीय जलवायु कार्यकर्ता अर्चना सोरेंग को UN महासचिव का सलाहकार नामित किया गया

भारतीय जलवायु कार्यकर्ता, अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अपने नए सलाहकार समूह के लिए नामित किया है. अर्चना सोरेंग विश्व के उन छह अन्य युवा जलवायु नेताओं के साथ शामिल होंगी जिन्हें गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह के लिए नामित किया है.

सोरेंग वकालत और अनुसंधान में अनुभवी हैं और वह जातीय समुदायों के पारंपरिक ज्ञान और सांस्कृतिक आचार-व्यवहार को कलमबंद करने, संरक्षण देने और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई से नियामक प्रशासन की पढ़ाई की है और TISS छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रही हैं.

महासचिव का युवा सलाहकार समूह

महासचिव के युवा सलाहकार समूह के सदस्य सभी क्षेत्रों के साथ ही छोटे द्वीप देशों से युवा लोगों की विविध आवाजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे जलवायु परिवर्तन पर दृष्टिकोण और समाधान उपलब्ध कराएंगे.

इन्‍द्रमणि पांडे को संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का अगला राजदूत और स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त किया गया

वरिष्‍ठ राजनयिक इन्‍द्रमणि पांडे को संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का अगला राजदूत और स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त किया गया है. वह जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के 25 से अधिक महत्वपूर्ण संगठनों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस संगठनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) शामिल हैं.

श्री पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं और फिलहाल विदेश मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वह राजीव कुमार चन्द्र का स्थान लेंगे.

तमिलनाडु की एम नेत्रा को UNADAP का ‘गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर’ नियुक्त किया गया

तमिलनाडु के एम नेत्रा को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (UNADAP) के लिए ‘गुडविल एम्बेसडर टू द पुअर’ (Goodwill Ambassador to the Poor) नियुक्त किया गया है. 13 साल की एम नेत्रा ने पिता मोहन के उसकी पढ़ाई के लिए बचाए 5 लाख रुपए से गरीबों की मदद की थी. इस काम के लिए नेत्रा ने अपने पिता को भी राजी किया था.

UNADAP के गुडविल एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर नेत्रा को दुनियाभर के नेताओं- राजनेताओं, शिक्षाविदों और नागरिकों से बात करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही गरीब लोगों तक पहुंचने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी.