Tag Archive for: Water

देश में पानी की गुणवत्‍ता पर रिपोर्ट जारी की गयी: मुम्‍बई शीर्ष पर

केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता कार्यमंत्री रामविलास पासवान ने 16 नवम्बर को पानी की गुणवत्‍ता से संबंधित रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में देश के 21 राज्‍यों की राजधानियों से नल जल के नमूने लिए गए थे. यह रिपोर्ट भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा किए गए परीक्षण पर आधारित है.

इस सूची में मुम्‍बई में नलों से आने वाला पानी सर्वोत्तम है जबकि दिल्ली का पानी सबसे खराब बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के नलों से एकत्रित किए गए पानी के नमूने, पेयजल के लिए भारतीय मानकों के अनुरूप हैं.

BIS द्वारा किए गए परीक्षण में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नै के सहित अन्य मेट्रो शहरों में नलों से आपूर्ति होने वाला पानी 11 गुणवत्ता मानकों में से लगभग 10 में विफल साबित हुआ.

सूची में शीर्ष 5 शहर
सूची में शीर्ष 5 शहर के तौर पर क्रमशः मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और रायपुर हैं. बाकी शहरों में क्रमशः अमरावती, शिमला, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, पटना, भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गांधीनगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून, चेन्नै, कोलकाता, दिल्ली का स्थान है.