Tag Archive for: wrestling

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किया

भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2203 को नवनियुक्त भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को निलंबित कर दिया. संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ के संविधान का उल्लंघन पाए जाने के बाद इसे निलंबित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • संजय सिंह के नेतृत्व वाले प्रशासनिक निकाय ने बिना पूर्व सूचना दिए अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल की घोषणा की और इसका आयोजन 28-30 दिसंबर तक नंदिनी नगर, गोंडा, उत्तर प्रदेश में निर्धारित किया गया था.
  • WFI के संविधान की प्रस्तावना के खंड 3 (E) के अनुसार, WFI का उद्देश्य, कार्यकारी समिति (EC) द्वारा चयनित स्थानों पर UWW (United World Wrestling) नियमों के अनुसार सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने की व्यवस्था करना है.
  • इस तरह के निर्णय कार्यकारी समिति (EC) द्वारा लिए जाते हैं, जिसके समक्ष एजेंडा को विचार के लिए रखा जाना आवश्यक होता है.
  • WFI संविधान के अनुच्छेद XI के अनुसार, (EC) बैठक के लिए न्यूनतम नोटिस अवधि 15 दिन है. यहां तक कि आपातकालीन EC बैठक के लिए भी न्यूनतम नोटिस अवधि 7 दिन है और इसमें एक तिहाई सदस्यों का शामिल होना जरूरी है.
  • इसके अलावा, खेल मंत्रालय ने यह भी पाया है कि WFI के महासचिव गोंडा के नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल को अंतिम रूप देने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल नहीं थे.

एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप 2023 कजाकिस्‍तान में आयोजित किया गया

19वां एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशीप (Asian Wrestling Championships) 2023 का आयोजन 9 से 14 अप्रैल तक कजाकिस्‍तान के अस्‍ताना में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण 4 रजत 9 कांस्य सहित कुल 20 पदकों के साथ कजाखस्तान पहले स्थान पर रहा. जापान और ईरान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • 1 स्वर्ण 3 रजत 10 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ भारत सातवें स्थान पर रहा. भारत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक अमन सहरावत ने जीता. सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिस्तान के अल्माज समनबेकोव को 9-4 से हराया.
  • भारत की अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग, रूपीन गहलावत ने 55 किलोग्राम वर्ग और निशा दहिया ने 68 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता.

राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: रेलवे की टीम पदक तालिका में शीर्ष पर

6ठा राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता 19 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में खेला गया था.

  • इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के सहित 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही. मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
  • चैम्पियनशिप में लवलीना बोरगोहेन और निकहत ज़रीन ने स्वर्ण पदक जीते. फाइनल में लवलीना ने सर्विसेज की अरुंधति चौधरी को और निकहत ने रेलवे की अनामिका को हराया.
  • हरियाणा की मनीषा और स्वीटी बूरा, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की साक्षी, मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया ने भी अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए.

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, अमन सहरावत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U23 World Wrestling Championships) 2022 प्रतियोगिता स्पेन के पॉन्टेवे (Pontevedra) में 17 से 23 अक्तूबर तक खेला गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत के अमन सहरावत ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. 16 वर्षीय अमन इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं. उन्होंने तुर्की के अहमत दुमान को फाइनल में 12-4 से मात दी थी.
  • ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया ने पिछले संस्करण में फ़ाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो रजत पदक ही जीतने में कामयाब हो पाए थे.
  • भारत के साजन भानवाला इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पहले ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं.
  • इस चैंपियनशिप में भारत को एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित छह पदक प्राप्त हुए.

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पदक जीता

बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता

कुश्ती में, जाने-माने पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022 में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. सर्बिया के बेलग्रेड में उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबास्टियन सी रिवेरा को हरा कर यह पदक जीता. 2013 में कांस्य पदक से शुरू करके इस चैंपियनशिप में पुनिया का यह चौथा पदक है.

विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championships) 2022 में कांस्य पदक जीता है. 14 सितम्बर को सर्बिया के बेलग्रेड में 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. विनेश ने मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन स्वीडन की ईम्मा मामग्रेन को पराजित किया था.

इसके साथ ही वह विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले 2019 में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. विनेश इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं.

विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022

विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप (World Wrestling Championships) 2022 प्रतियोगिता 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था. यह 17वां संस्करण था. इस संस्करण में अमेरिका 7 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा. भारत ने कुल दो पदक जीते.

अंडर ट्वेन्टी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का समापन, भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अंडर ट्वेन्टी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (U20 Wrestling Championships) 2022 का 22 अगस्त को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता बुलगारिया में खेला गया था.

भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

भारत को मिले 16 पदकों में से सात पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में आए जबकि महिलाओं ने स्वर्ण सहित इतने ही पदक जीते.

अंतिम पंघल, स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

अंतिम पंघल, अंडर-20 विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. भारत को अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की महिला कुश्ती में अभी तक कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला था.

अंतिम पंघल, अंडर-20 विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

अंतिम पंघल ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (Wrestling U20 World Championships) में स्वर्ण पदक जीत है. यह प्रतियोगिता बुलगारिया में खेला गया था. हरियाणा की 17 वर्षीय अंतिम पंघल स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.

भारत के लिए यह स्‍वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्योंकि भारत को अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की महिला कुश्ती में अभी तक कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला था.

भारत ने एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कुल 22 पदक जीते

भारत ने एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती (Asian U-20 Wrestling Championship) प्रतियोगिता में 4 स्‍वर्ण सहित 22 पदक जीते हैं. इस चैंपियनशिप में भारत ने 9 रजत और 9 कांस्‍य पदक हासिल किए.

महिला टीम ने प्रियंका, अरजू और अंतरिम के तीन स्‍वर्ण सहित कुल दस पदक जीते, जबकि पुरुष वर्ग में फ्री स्‍टाइल पहलवान सुजीत ने 65 किलोग्राम भार-वर्ग का स्‍वर्ण पदक जीता.

यह प्रतियोगिता बहरीन के मनामा में आयोजित किया गया था.

भारत महिला U-17 कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप का विजेता बना

भारत की महिला कुश्ती टीम ने 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की एशियाई चैम्पियनशिप (Under-17 Asian Wrestling Championship) का खिताब जीत लिया है. यह प्रतियोगिता किर्गिजस्तान के बिश्केक में खेला गया था.

भारत आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 235 अंक लेकर शीर्ष पर रहा. जापान 143 अंक के साथ दूसरे और मंगोलिया 138 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर

बोलाट तुर्लिखानोव कप (Bolat Turlykhanov Cup) कुश्ती प्रतियोगिता में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. इसमें कुल छह स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं.

  • भारत के छह स्वर्ण पदकों में से पांच पदक महिला प्रतिभागियों ने अपने नाम किये. 14 पदकों के साथ ईरान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  • सरिता मोर ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मनीषा ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में सीनियर्स में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. मानसी अहलावत ने 57 और साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये. दिव्या काकरान ने भी 68 किग्रा में स्‍वर्ण पदक जीता. पुरुष वर्ग में अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • बोलाट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता, कजाख्‍स्‍तान के अलमाटी में 2 से 5 जून तक खेला गया था.

44वां जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2021: भारत ने कुल 11 पदक जीते

जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (Junior U20 World Wrestling Championships) 2021 का आयोजन रूस के उफा में 18 से 22 अगस्त तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण 2 रजत और 8 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक के साथ रूस पहले स्थान पर रहा. भारत ने इस चैंपियनशिप में 4 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते. वह पदक तालिका में 11वें स्थान पर रहा.

पुरुष पहलवानों ने कुल 6 पदक अपने नाम किए, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. पुरुषों की फ्रीस्टाइल में, भारत पदक तालिका में छठे और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. ईरान 178 अंक, रूस 142 अंक, यूएसए 129 अंक, अजरबैजान 122 अंक और भारत 101 अंक के साथ शीर्ष पांच स्थान पर रहे.

जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने तीसरा स्थान हासिल किया. अमेरिका के 143 अंक, रूस के 134 अंक, भारत के 134 अंक, बेलारूस के 96 अंक और तुर्की के 92 अंक सहित ये देश शीर्ष पांच में रहे. भारतीय महिला पहलवानों ने 3 रजत पदक सहित कुल 5 पदक जीते.

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने 5 गोल्ड समेत कुल 13 मेडल जीते

वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Championships) 2021 का आयोजन 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हंगरी के बुडापेस्ट में किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 पदक जीते.

इन खेलों के आखिरी दिन प्रिया मलिक ने इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत भारतीय टेली को 13 तक पहुंचाया. इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक अमन ने दिलाया था.

भारत को दूसरी सफलता 80 किलोग्राम वर्ग में सागर की तरफ से मिली. प्रिया मलिक के अलावा युवा पहलवान तनु ने भी कैडेट विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रचा है. 16 वर्षीय कोमल पांचाल ने भी 46 किलोग्राम भार वर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कैडेट विश्व चैंपियनशिप

कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला पहलवानों के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिनकी उम्र 16 और 17 साल है, इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. अगला कैडेट विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में रोम, इटली में होगा.