विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी, 2,150 लाख टन क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी है. इस योजना पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सहकारी क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा अन्न भंडारण कार्यक्रम है.

अन्न भंडारण योजना: मुख्य बिन्दु

  • देश में अभी तक कुल 1450 लाख टन अन्न भंडारण की क्षमता है. अब सहकारिता क्षेत्र में सात सौ लाख टन भंडारण की अतिरिक्त क्षमता पर काम शुरू होगा. अगले पांच वर्षों में भंडारण क्षमता को बढ़ाकर 2,150 लाख टन कर दिया जाएगा.
  • योजना के चार मुख्य उद्देश्य हैं. अन्न भंडारण सुविधाओं की कमी के चलते अनाज की बर्बादी पर नियंत्रण और किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचने से रोकना है. इसके साथ ही आयात पर निर्भरता कम करना और गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है.
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भंडारण क्षमता बढ़ाने से अनाज की परिवहन लागत कम होगी, जिससे खाद्य सुरक्षा की मजबूती आएगी.
  • देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 31 करोड़ टन से ज्यादा अनाज का उत्पादन होता है, किंतु वर्तमान भंडारण क्षमता के तहत गोदामों में कुल उपज का 47 प्रतिशत तक ही रखा जा सकता है.
  • एक रिपोर्ट के अनुसार गोदामों के अभाव में कम से कम 12 से 14 प्रतिशत तक अन्न बर्बाद हो जाते हैं.
  • योजना पर शीघ्रता से काम के लिए सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयीय समिति (आईएमसी) का गठन किया जाएगा.
  • देश में अभी लगभग एक लाख प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियां (पैक्स) हैं, जिनके 13 करोड़ से अधिक किसान सदस्य हैं.
  • इस योजना के जरिए पैक्सों को मजबूती मिलेगी. पैक्सों के स्तर पर भंडारण गृह, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, प्रसंस्करण इकाई आदि कई तरह की कृषि अवसंरचनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही पैक्सों को कई अन्य गतिविधियां करने के लिए भी सक्षम बनाया जाएगा.

RBI के केन्‍द्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-अधिकारिक निदेशक मंडल की नियुक्ति

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केन्‍द्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-अधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति की है. इस निदेशक मंडल में महिन्‍द्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनन्द गोपाल महिन्‍द्रा, टीवीएस मोटर्स के अध्यक्ष वेनु श्रीनिवासन, जायडस ग्रुप के अध्‍यक्ष रमनभाई पटेल और भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व प्राध्यापक रविन्‍द्र ढोलकिया शामिल हैं. इन लोगों की नियुक्ति 14 जून से चार वर्ष के लिए होगी.

केन्‍द्र सरकार समय-समय पर रिजर्व बैंक के बोर्ड के 10 गैर-अधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति करती है. बैंक के आधिकारिक और पूर्णकालिक निदेशक मंडली में गवर्नर सहित चार डिप्‍टी गवर्नर होते हैं.

17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.

वर्ष 2021 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘एक साथ आगे बढ़ना: लगातार गरीबी को समाप्त करना, सभी लोगों और हमारे ग्रह का सम्मान करना’ (Building forward together: Ending Persistent Poverty, Respecting all People and our Planet.) है.

संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.

तोक्‍यो में पैरालिंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है

ओलिंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद जापान की राजधानी तोक्‍यो में पैरालिंपिक खेलों (Tokyo 2020 Paralympic Games) के आयोजन किया जा रहा है. जापान के राजा नारुहितो इन खेलों के शुभारंभ की घोषणा 24 अगस्त को की.

उद्घाटन समारोह तोक्‍यो के ओलिंपिक स्‍टेडियम में आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह की थीम – ‘हमारे पास पंख हैं’ था. उद्घाटन समारोह में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता टेकचंद भारत के ध्‍वजवाहक थे.

तोक्‍यो पैरालिंपिक खेलों में भारत के 54 खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, तैराकी और भारोत्‍तोलन सहित नौ प्रतिस्‍पर्धाओं में भाग लेंगे.

RBI ने संकटग्रस्त PMC Bank के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के अधिग्रहण सैद्धांतिक मंजूरी दी है. RBI की मंजूरी के तहत सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज (Centrum Financial Services) PMC बैंक का अधिग्रहण करेगी.

भारत-पे के साथ मिलकर बनेगा स्मॉल बैंक

RBI ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस के भारत-पे (BharatPe) के साथ साझेदारी में स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. इस मंजूरी के हिस्से के तौर पर RBI बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट-1949 की धारा-22(1) के तहत बैंकिंग बिजनेस शुरू करने का लाइसेंस देने पर विचार करेगा.

RBI ने PMC बैंक पर प्रतिवंध लगाया था

सितंबर, 2019 में RBI ने PMC बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उसे नियामकीय अंकुशों के तहत डाल दिया था. बैंक पर ये अंकुश रियल एस्टेट कंपनी HDIL को दिए गए ऋण के बारे में सही जानकारी नहीं देने और अन्य गड़बड़ियों का पता लगाने के बाद लगाए गए थे. जून 2020 में RBI ने इस सहकारी बैंक पर नियामकीय प्रतिबंधों को और बढ़ाकर 22 दिसंबर 2020 तक कर दिया था.

जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक कर लगाने के समर्थन का फैसला किया

विश्व के वि‍कसि‍त देशों के संगठन जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किया है. लंदन में जी-7 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह भी सहमति हुई. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कल इस समझौते की घोषणा की.

मुख्य बिंदु

  • समझौते के अनुसार जिन देशों में कंपनियों के उत्पादों की बिक्री होती है, उन देशों को कंपनी के मुनाफे पर कम से कम 20 प्रतिशत कर लेने का अधिकार होगा. बड़ी और ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अलग से 10 प्रतिशत कर लगाया जा सकता है.
  • जी-7 के मंत्रियों में यह भी सहमति हुई है कि कंपनियों की गतिविधियों से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि निवेशक फैसला कर सकें कि उन्हें कंपनियों में निवेश करना है या नहीं.
  • जी-7 के मंत्रियों ने कहा कि वे अलग-अलग देशों के आधार पर कम से कम 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 46वें G-7 शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G-7 शिखर सम्‍मेलन में अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह बैठक जून 2021 में होगी. ब्रिटेन के उच्चायोग के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी G-7 शिखर बैठक से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. इससे पहले श्री जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण भारत की यात्रा रद्द कर दी थी.

G-7 का विस्तार कर D-10 किये जाने का प्रस्ताव

इस वर्ष G-7 का विस्तार भी होने वाला है, जिसमें 10 लोकतांत्रिक देश शामिल होंगे और इसका नाम D-10 कर दिया जाएगा. D-10 दस लोकतांत्रिक देशों को दर्शाता है.

2021 में होने वाले 46वें G-7 शिखर सम्मेलन की मेजवानी ब्रिटेन कर रहा है. ब्रिटेन ने भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को G-7 राष्ट्रों के साथ शामिल करने का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले अमेरिका ने भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ रूस को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया था.

G-7 क्या है?

G-7 दुनिया की सात सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है. इसके सदस्य देशों में अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं. चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवथा है, फिर भी वो इस समूह का हिस्सा नहीं है. इसकी वजह यहां प्रति व्यक्ति आय संपत्ति जी-7 समूह देशों के मुक़ाबले बहुत कम है.

शुरुआत में यह छह देशों का समूह था, जिसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी. बाद में कनाडा इस समूह में शामिल हो गया और इस तरह यह G-7 बन गया. 1998 में G-7 में रूस भी शामिल हो गया था और यह जी-7 से जी-8 बन गया था. लेकिन साल 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया हड़प लेने के बाद रूस को समूह से निलंबित कर दिया गया.

24 अक्तूबर: विश्व पोलियो दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

जोनास साल्क का जन्मदिन

विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में पोलियो से बचाव की दवा दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था.

पोलियो क्या है?

पोलियो या पोलियोमेलाइटिस, एक अपंग यानी विकलांग करने वाली घातक बीमारी है. पोलियो वायरस के कारण यह बीमारी होती है. व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने वाला यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी पर हमला कर सकता है, जिससे पक्षाघात होने की आशंका होती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रयासों से टीकाकरण अभियान ने दुनिया को पोलियो से बचाया. भारत पिछले 7-8 वर्षों से पोलियो मुक्त हो चुका है.

14 अक्टूबर: विश्व मानक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है. यह दिवस वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मानकीकरण के महत्व के रूप में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO), अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (IEEC) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) मानकीकरण से संबंधित महत्त्पूर्ण मुद्दों के आधार पर विश्व मानक दिवस की एक थीम निर्धारित करते हैं. इस वर्ष यानि 2020 की थीम ‘Protecting the planet with standards’ है.

16 सितम्बर: ओज़ोन परत संरक्षण दिवस से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस (International Day for the Preservation of the Ozone Layer) मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है.

23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 16 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

वर्ष 2020 का थीम

इस वर्ष यानी 2020 के ओज़ोन परत संरक्षण दिवस का थीम ‘Ozone for life: 35 years of ozone layer protection’ है.

ओजोन क्या है?

ओजोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है. इस गैस की परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है. ओजोन परत सामान्यत: धरातल से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच पाई जाती है.

ओजोन परत की खोज साल 1913 में फ्रांस के वैज्ञानिक फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी. इस गैस में आक्सीजन के तीन परमाणु (O3) होते हैं. यह सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों के लिए एक अच्छे फिल्टर का काम करती है.

पराबैगनी किरणों (अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन) की बढ़ती मात्रा से चर्म कैंसर, मोतियाबिंद के अलावा शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है. यही नहीं, इसका असर जैविक विविधता पर भी पड़ता है और कई फसलें नष्ट हो सकती हैं.

पांचवे भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का कोलकाता में आयोजन

पांचवे भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का आयोजन 5 से 8 नवम्बर तक कोलकाता में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 5 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस महोत्‍सव का उद्घाटन किया.

देश-विदेश के करीब 12 हजार विशेषज्ञ समारोह के दौरान आयोजित 28 विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस विज्ञान समारोह में केन्द्रीय विज्ञान व तकनीक, और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और वैज्ञानिक और शिक्षा जगत से जुड़े लोग भी हिस्सा लेंगे.

महोत्सव का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए रणनीति तय करना है. इस वर्ष यानि 2019 का विषय- ‘राष्‍ट्रीय सशक्तिकरण के लिए अनुसंधान, नवाचार और विज्ञान’ है.

देश की विज्ञान और प्रोद्योगिकी विकास का जश्‍न वैज्ञानिकों, छात्रों और नवाचार करने वालों के साथ मनाने के लिए 2015 से इस महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है.

विज्ञान और प्रोद्योगिकी के विकास में महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों के विशेष योगदान को भी महोत्‍सव में दर्शाया जायेगा. इस दौरान विज्ञान गांव का भी उद्घाटन किया जायेगा जिसमें देश भर के ढ़ाई हजार छात्र रहेंगे.

गुजरात सरकार ने राजकोट से ”वहाली डीकरी योजना” की शुरुआत की

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने 3 अगस्त को राजकोट में ”वहाली डीकरी योजना” का उद्घाटन किया. इस योजना का उद्देश्‍य स्‍त्री-पुरूष समानता को बढ़ावा देना है.

वहाली दिकरी योजना में राज्य में जन्म लेने वाली सभी बेटियों को नगद प्रोत्साहन देने का प्रावधान है. इस योजना का मुख्य उदेश्य महिला और पुरुषो की संख्या में संतुलन बनाने के लिए लड़कियों के जन्म दर को प्रोत्साहित करना है. योजना के प्रावधानों के अनुसार चौथी कक्षा में प्रवेश लेने पर लड़की को सरकार की तरफ से 4 हजार रूपया दिया जायेगा. इसी तरह नौवीं क्लास में प्रवेश पर 6 हजार, 18वे साल में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने पर 1 लाख रूपया और फिर शादी के वक्त और 1 लाख रूपया देने का प्रावधान है. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए इस साल के अंदाज पत्र में 133 करोड़ रुपये आबंटित किये जा चुके हैं.