Time limit: 0
Finish Test
0 of 20 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
Information
- जनवरी 2021 W-1: (1 से 8 जनवरी तक) का महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर.
- कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज के रूप में.
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी.
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 20 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- Answered
- Review
- Question 1 of 20
1. Question
COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है.
- भारत में Covishield और Covaxin के उपयोग की मंजूरी दी गयी है.
- सबसे पहले ब्रिटेन ने COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.
Hint
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फाइजर और बायोएनटेक की COVID-19 (कोरोना वायरस) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है.
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित ‘Covishield’ के का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कर रहा है. Covaxin भारत में निर्मित पहली वैक्सीन है, जिसे भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के सहयोग से तैयार किया है.
फाइजर की कोरोना वैक्सीन को सबसे पहले ब्रिटेन ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. जिसके बाद अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, इजरायल, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों ने वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग को मंजूरी दे दी.
- Question 2 of 20
2. Question
भारत और पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान करता है. दोनों देशों के बीच इससे संबंधित समझौता किस वर्ष हुआ था?
Hint
पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के अनुच्छेद-2 के तहत यह सूची साझा की जाती है. इस समझौते के तहत दोनों देश हर वर्ष 1 जनवरी को इस सूची का आदान प्रदान करते हैं.
यह समझौता 31 दिसम्बर 1988 में किया गया था और 27 जनवरी 1991 से अमल में है. 1 जनवरी 1992 को पहली बार दोनों देशों ने एक दूसरे को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सौंपी थी. - Question 3 of 20
3. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में छह राज्यों में लाइट हाउस परियोजनाओं (LHPs) की आधारशिला रखी थी. इन परियोजनाओं में शामिल राज्य हैं:
Hint
लाइट हाउस परियोजना का उद्देश्य गरीबों को शहरों में सस्ती दरों पर आवास मुहैया करवाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह राज्यों मध्यप्रदेश में इंदौर, गुजरात में राजकोट, तमिलनाडु में चेन्नई, झारखंड में रांची, त्रिपुरा में अगरतला और उत्तरप्रदेश में लखनऊ में लाइट हाउस परियोजनाओं (LHPs) की आधारशिला रखी थी.
- Question 4 of 20
4. Question
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) अपना स्थापना दिवस (DRDO Day) मनाती है?
Hint
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को अपना स्थापना दिवस (DRDO Day) मनाती है. DRDO की स्थापना 1 जनवरी, 1958 में की गई थी.
- Question 5 of 20
5. Question
RBI ने देशभर में भुगतान के डिजिटलीकरण के स्तर का पता लगाने के लिए एक समग्र डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index-DPI) बनाया है. इसके लिए आधार अवधि है:
Hint
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर में भुगतान के डिजिटलीकरण के स्तर का पता लगाने के लिए एक समग्र डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index-DPI) बनाया है. इसके लिए आधार अवधि मार्च 2018 को बनाया गया है. RBI के अनुसार, मार्च 2019 और मार्च 2020 के लिए DPI क्रमश: 153.47 और 207.84 रहा. यह अच्छी वृद्धि का संकेत देता है.
- Question 6 of 20
6. Question
रेलवे बोर्ड के नये अध्यक्ष व CEO नियुक्त किये गये हैं:
Hint
सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड के नये अध्यक्ष व CEO के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने विनोद कुमार यादव की जगह ली है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने विनोद कुमार यादव के स्थान पर बदलाव किया है. यादव 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्ति के बाद उसी पद पर एक साल के लिए पुनर्नियुक्त किए गए थे. यादव रेलवे बोर्ड के पहले CEO बनाए गए थे.
- Question 7 of 20
7. Question
अमरीका की एक शोध कंपनी द्वारा हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्यक्ष बताया है. कितने प्रतिशत लोगों ने उन्हें सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्यक्ष माना है?
Hint
अमरीका की एक शोध कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (Morning consult political intelligence) द्वारा हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्यक्ष बताया है. मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने श्री मोदी के सर्वाधिक लोकप्रिय होने का अनुमोदन किया, जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने इसे नकार दिया.
श्री मोदी को कुल मिलाकर 55 प्रतिशत लोगों ने सर्वाधिक लोकप्रिय शासनाध्यक्ष माना.
- Question 8 of 20
8. Question
किस सिख गुरु जी की 354वीं जयंती 2 जनवरी 2021 को मनाई गयी थी?
Hint
दसवें सिख गुरु, गुरू गोबिन्द सिंह जी की 354वीं जयंती 2 जनवरी 2021 को मनाई गयी. गुरु गोबिन्द सिंह ने अपना जीवन सत्य, न्याय और करुणा जैसे मूल्यों की रक्षा के लिये समर्पित किया. बिहार में गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव पर मुख्य समारोह उनके जन्मस्थान पटना साहिब में तख्त हरमंदिर साहिब में आयोजित किया गया था.
- Question 9 of 20
9. Question
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका और महान समाज सुधारिका ज्योतिराव फुले की जयंती मनाई गयी थी:
Hint
3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती (Savitribai Phule Jayanti) है. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.
- Question 10 of 20
10. Question
निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला पहाड़ी बौद्ध मठ (Hilltop Buddhist monastery) मिला है?
Hint
बिहार के लखीसराय में गंगा घाटी का पहला बौद्ध स्तूप मिला है. यह बौद्ध स्तूप लाल पहाड़ी की खुदाई में मिला है. यह देश का पहला पहाड़ी बौद्ध मठ (Hilltop Buddhist monastery) बन गया है. अब तक प्राप्त सभी बौद्ध स्तूप धरातल यानी जमीन पर हैं. लेकिन यह पहला बौद्ध स्तूप है जो किसी पहाड़ी पर मिला है.
- Question 11 of 20
11. Question
कोवैक्सीन (Covaxin) जिसके उपयोग की स्वीकृति भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने दी है, का निर्माता कंपनी है:
Hint
भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविड के दो टीकों के आपात स्थिति में सीमित उपयोग की स्वीकृति दे दी है. CDSCO ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटैक के कोवैक्सीन (Covaxin), को अनुमति दी है.
भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पूणे के सहयोग से कोवैक्सीन तैयार किया है. को-वैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25800 स्वयंसेवियों पर किया गया था. यह पहली स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन है जिसका अनुसन्धान और निर्माण भारत में किया गया है. - Question 12 of 20
12. Question
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमति दी है. इसका निर्माण कहा किया जा रहा है?
Hint
केंद्र सरकार ने दिल्ली के लुटियंस जोन में सेंट्रल विस्टा के निर्माण की घोषणा सितंबर, 2019 में की थी. इस परियोजना पर 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. इस परियोजना में संसद की नई त्रिकोणीय इमारत होगी, जिसमें एक साथ 900 से 1200 सांसद बैठ सकेंगे. इसका निर्माण 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अगस्त, 2022 तक पूरा किया जाना है. इसमें केंद्रीय सचिवालय का निर्माण वर्ष 2024 तक करने की योजना है.
- Question 13 of 20
13. Question
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य पदार्थों के ट्रांस फैट (Trans Fat) की सीमा में कटौती की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- FSSAI ने ट्रांस फैट की अधिकतम सीमा 5 फीसद से घटाकर 3 फीसद किया है.
- WHO ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांस फैट्स को 2023 तक उन्मूलन की मांग की है.
- वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनीकरण कर उन्हें ट्रांस फैट में परिवर्तित किया जाता है.
Hint
FSSAI ने एक संशोधन द्वारा तेल और फैट में ट्रांस फैट एसिड की अधिकतम सीमा 5 फीसद से घटाकर 3 फीसद कर दिया है. WHO ने खतरे को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांस फैट्स को 2023 तक उन्मूलन की मांग की है. तरल वनस्पति तेलों के भण्डारण अवधि में वृद्धि करने के लिये उनका हाइड्रोजनीकरण कर उन्हें ट्रांस फैट में परिवर्तित किया जाता है.
- Question 14 of 20
14. Question
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन दो स्थानों के बीच प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का हाल ही में उद्घाटन किया था?
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया था. 450 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन का निर्माण गेल इंडिया लिमिटेड ने किया है. इसकी परिवहन क्षमता प्रतिदिन 12 मिलियन मीट्रिक टन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है.
- Question 15 of 20
15. Question
निम्न में से किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग (पानी पर तैरता) सोलर प्लांट लगाया जा रहा है?
Hint
मध्य प्रदेश में फ्लोटिंग (पानी पर तैरता) सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. यह प्लांट नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध के पास होगा जिसके 2 वर्ष में पूरा होने का लक्ष्य है. इस प्लांट से 600 मेगावाट बिजली मिलेगी. यह विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट होगा. केरल के वायनाड में 105 मेगावाट क्षमता का तैरता सोलर प्लांट स्थापित है.
- Question 16 of 20
16. Question
विश्व बैंक ने हाल ही में वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी एक अनुमानित रिपोर्ट ‘ग्लोबल इकनॉमिक प्रोस्पेक्ट’ (Global Economic Prospects) जारी की है. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- 2021 में वैश्विक अर्थव्यस्था की वृद्धि दर 4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
- 2020 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 4.3 प्रतिशत की कमी आई है.
- चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.6 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है.
Hint
इस रिपोर्ट में वैश्विक अर्थव्यस्था की वृद्धि दर 4 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वर्ष 2020 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 4.3 फीसद की कमी आई थी, लेकिन अब ये एक बार फिर से बढ़ोतरी की तरफ अग्रसर है. चालू वित्त वर्ष (2020-21) में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.6 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है.
- Question 17 of 20
17. Question
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिमी डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के ‘न्यू मदार – न्यू रेवाड़ी’ खण्ड का हाल ही में उद्घाटन किया था. न्यू मदार किस राज्य में हैं?
Hint
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिमी डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के ‘न्यू मदार – न्यू रेवाड़ी’ खण्ड का 7 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया था. WDFC इस खंड के चालू होने से हरियाणा के रेवाड़ी तथा महेन्द्रगढ़ और राजस्थान के अजमेर तथा सीकर में उद्योगों को फायदा होगा.
- Question 18 of 20
18. Question
वैज्ञानिकों के अनुसार अपनी धुरी पर पृथ्वी के घूमने की गति बढ़ रही है. पृथ्वी के अपने धुरी पर एक चक्कर पूरा करने में कितने समय का अंतर आया है?
Hint
वैज्ञानिकों को पहली बार पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की गति बढ़ने का पता जून 2020 में लगा था. तब से पृथ्वी 24 घंटे में 0.5 मिली सेकंड पहले ही एक चक्कर पूरा कर रही है.
- Question 19 of 20
19. Question
2021 में भारत निम्न में से किस देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है?
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जनवरी को जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वैचारिक विमर्श किया था. इस वर्ष भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ और सामरिक भागीदारी की 20वीं वर्षगांठ है.
- Question 20 of 20
20. Question
न्यायमूर्ति हिमा कोहली निम्न में से किस उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं हैं?
Hint
न्यायामूर्ति हिमा कोहली, दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थी. वे तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला न्यायमूर्ति हैं.