EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

वीकली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर W-2

वीकली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर W-2
डेली कर्रेंट अफेयर्स

दिसम्बर 2022 W-2: कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर 2022 माह के दूसरे सप्ताह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 25 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 25

16 दिसम्बर 2022 को भारत के साथ किस देश ने विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर भारत और बांग्लादेश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2022 को विजय दिवस की 51वीं वर्षगांठ थी.

2 / 25

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने निम्न में से किस/किन प्रयोजन/प्रयोजनों से हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी?

  1. UNSC के दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिए.
  2. भारत और अमेरिका 2+2 वार्ता में हिस्सा लेने.
  3. हिन्द-प्रशांत सुरक्षा विस्तार सम्मेलन में हिस्सा लेने.

भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम 14-15 दिसम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने की थी. विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने दो खुली वार्ता की अध्यक्षता की.

3 / 25

विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने किन विषयों पर आयोजित दो खुली वार्ता की हाल ही में अध्यक्षता की थी?

  1. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सर्वमान्य सुरक्षा विस्तार
  2. परिष्‍कृत बहुपक्षवाद के लिए नए दिशा-निर्देश
  3. आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण-चुनौतियां और समाधान

भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम 14-15 दिसम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने इन दो खुली वार्ता की अध्यक्षता की थी. 14 दिसम्बर को होने वाली वार्ता का विषय ‘परिष्‍कृत बहुपक्षवाद के लिए नए दिशा-निर्देश’ था. 15 दिसम्बर की चर्चा का विषय था ‘आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण-चुनौतियां और समाधान’. ये दोनों विषय सुरक्षा परिषद में भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं थीं.

4 / 25

भारत ने हाल ही में परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता है:

भारत ने 15 दिसम्बर को परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिसा के बालासोर तट स्थित एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया. यह अग्नि-पांच मिसाइल का रात्रि परीक्षण था. अग्नि-पांच मिसाइल अपनी शृंखला में सबसे आधुनिक हथियार है. यह पूरी सटीकता के साथ 5000 किलोमीटर तक लक्ष्‍य को भेदने में सक्षम है.

5 / 25

देश के दो महत्वपूर्ण शिक्षण पीठों के बीच सदियों पुराने सम्‍पर्कों को नये सिरे से स्थापित करने के उद्देश्य से हाल ही में कहाँ एक संगमम आयोजित किया गया था?

वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसम्बर तक काशी- तमिल संगमम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. काशी- तमिल संगमम का उद्देश्य देश के दो महत्वपूर्ण शिक्षण पीठों - तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने सम्‍पर्कों को नये सिरे से स्थापित करना था.

6 / 25

14 दिसम्बर 2022 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. उपभोक्ता दिवस
  2. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
  3. विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (Bureau of Energy Efficiency- BEE) द्वारा ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ (National Energy Conservation Day) मनाया जाता है. इसी दिन विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस (World Energy Conservation Day) भी मनाया जाता है.

7 / 25

11 दिसम्बर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है. इस वर्ष यानी 2022 में अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Women move mountains’ था.

8 / 25

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है.

9 / 25

हाल ही में संपन्न गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर कितने सदस्य चुने गए?

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन हुआ है. इन दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. मतगणना 8 दिसम्बर को संपन्न हुआ था. गुजरात विधानसभा के कुल 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 156 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कुल 68 सीटों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने 40 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में BJP ने 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी.

10 / 25

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (स्विट्जरलैंड) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग 2022 में भारत किस स्थान पर है?

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (स्विट्जरलैंड) ने हाल ही में वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग (World Talent Ranking) जारी की थी. इस सूची में भारत चार अंक ऊपर खिसकर 52वें स्थान पर आ गया है. इस सूची में लगातार छठे वर्ष स्विट्जरलैंड को पहला स्थान मिला है. स्वीडन, दूसरे और आइसलैंड, तीसरे नंबर पर है.

11 / 25

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है.

12 / 25

8 दिसम्बर को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 38वां घोषणा-पत्र दिवस (38th SAARC Founding Day) मनाया गया था. निम्न में से कौन सार्क का संस्थापक सदस्य नहीं है?

8 दिसम्बर 2022 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 38वां घोषणा-पत्र दिवस (38th SAARC Founding Day) मनाया गया. इसी दिन सार्क समूह के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किये गए थे. इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. भारत के प्रयास से अप्रैल 2007 में सार्क के 14वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बना था.

13 / 25

विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति कार्रवाई के लिए जागरूक करना है.

14 / 25

भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर 2022 को मैत्री दिवस के रूप में मनाया था. यह दिवस किस स्मृति में मनाया जाता है?

भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर 2022 को मैत्री दिवस के रूप में मनाया था. साल 1971 में भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश की मान्यता को चिह्नित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

15 / 25

भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बने हैं:

आदित्य मित्तल भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने स्पेन में चल रहे एलोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट के दौरान स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.

16 / 25

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की सैन्‍य टुकडियों के बीच हाल ही में संपन्न ‘ऑस्‍ट्रा-हिन्‍द 2022’ प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की सैन्‍य टुकडियों के बीच 28 नवंबर से 11 दिसम्बर तक ‘ऑस्‍ट्रा-हिन्‍द 2022’ प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन राजस्‍थान में महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज में किया गया था.

17 / 25

प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. इस दिन झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन का उपयोग किया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. इस दिन सशस्‍त्र बल कर्मियों के कल्याण के लिए लोगों से धन जुटाया जाता है. इस दिन झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च किया जाता है. इस धन के लिए भारत सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (Armed forces Flag Day Fund) बनाया गया है.

18 / 25

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में नागरिक विमानन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘वैश्विक उड्डयन विकास के लिए नवाचार को आगे बढ़ाना’ (Advancing Innovation for Global Aviation Development) है. वर्ष 2019 से यह दिवस इसी थीम पर मनाया जा रहा है. यह थीम 2023 तक रहेगा.

19 / 25

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी ताजा अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर रहेगी:

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह अनुमान 6.5 प्रतिशत था.

20 / 25

निम्न में से किन देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के हैं?

  1. आयरलैंड
  2. पुर्तगाल
  3. सूरीनाम
  4. मॉरिशस

भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल है. 2017 में 38 साल की उम्र में वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. भारत के मुंबई में रहने वाले उनके पिता अशोक 1973 में आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे. उनकी मां मरियम का संबंध आयरलैंड से ही था.

21 / 25

भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की पहली बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक 13-16 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित की गई थी. जी-20 के भारत के नेतृत्व में वित्तीय विषयों पर 40 बैठकों का आयोजन किया जाना है जिसमें यह पहली बैठक थी.

22 / 25

भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का एकमात्र गोल किसने किया था?

भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी (Hockey Women's Nations Cup) 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन के वेलेन्सिया में 17 दिसम्बर को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने स्‍पेन को 1-0 से हराया. इस मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया.

23 / 25

भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप 2022 का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान थे:

टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 120 रनों से हराया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.

24 / 25

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा करना है.

25 / 25

18 दिसंबर 2022 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गए था/थे?

  1. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
  2. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
  3. आतंकवाद विरोधी दिवस

प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवंबर को मनाया जाता है. भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है.

Your score is

The average score is 58%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

February 26, 2023

बेंगलुरु में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक आयोजित की गई

February 26, 2023

खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य दल की पहली बैठक

February 26, 2023

FATF ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की सदस्यता को निलंबित किया

February 26, 2023

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की भारत यात्रा

February 24, 2023

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में स्थायी शांति की आवश्यकता पर एक प्रस्ताव पारित किया

February 23, 2023

भारत, इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूह की बैठक

February 22, 2023

रूस, अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ

February 22, 2023

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने गेहूं की एक नई किस्म ‘एचडी-3385’ विकसित की

February 22, 2023

भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

February 22, 2023

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय ट्राइब्‍यूनल संबंधी मंत्रिसूमह की रिपोर्ट को स्वीकार किया

February 22, 2023

चंद्रयान-3 का विद्युत चुंबकीय व्‍यवधान और योग्‍यता संबंधी सफल परीक्षण

February 19, 2023

बेंगलुरु में 14वां एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया

February 18, 2023

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और धनुष-तीर चुनाव चिन्ह आवंटित

February 18, 2023

12वां विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी के नादी में आयोजित किया गया

February 17, 2023

वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय आम बजट का सार

February 12, 2023

श्रीलंका में, भारत सरकार के सहयोग से जाफना सांस्‍कृतिक केन्‍द्र का निर्माण

February 12, 2023

पांचवें खेलों इंडिया युवा खेल 2022 का भोपाल में समापन

February 11, 2023

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLVD-2 का प्रक्षेपण किया

February 2, 2023

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 प्रस्तुत किया

February 1, 2023

चर्चा में: अदानी समूह पर हिंडनबर्ग वित्तीय शोध कंपनी की रिपोर्ट

January 31, 2023

जर्मनी हॉकी विश्व कप 2023 का विजेता बना, भारत नौवें स्थान पर

January 30, 2023

राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 की शुरुआत

January 30, 2023

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन

January 28, 2023

पद्म पुरस्कार 2023 की घोषणा, जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में, पद्म पुरस्कार 2023 की पूरी सूची

January 28, 2023

मिस्र के राष्ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि की भारत यात्रा

January 27, 2023

भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भारओएस’ का सफल परीक्षण

January 27, 2023

बिजनेस-20 की पहली बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई

January 27, 2023

26 जनवरी 2023: भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

January 26, 2023

पहला इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया

January 26, 2023

उच्चतम न्यायालय ने इच्छा मृत्यु के बारे में अपने आदेश में संशोधन किया

January 26, 2023

भोपाल में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

January 26, 2023

प्रौद्योगिकी के उपयोग और चुनाव शुचिता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

January 24, 2023

रूस और एस्टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्कासित किया

January 24, 2023

अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण सैनिकों के नाम पर

January 24, 2023

भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी वागीर को अपने बेड़े में शामिल किया

January 24, 2023

राष्ट्रपति ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया

January 23, 2023

दिल्‍ली में पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया

January 22, 2023

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक दावोस में आयोजित की गई

January 22, 2023

विदेश मंत्री ने मालदीव और श्रीलंका की यात्रा संपन्न की

January 21, 2023

भारतीय मूल के दो लोगों को अमेरिका में अहम जिम्मेदारी दी गई

January 18, 2023

जी-20 देशों की थिंक-20 बैठक भोपाल में

January 18, 2023

वियतनाम के राष्ट्रपति न्यूयेन षुआन फुक ने त्यागपत्र की घोषणा की

January 17, 2023

जी-20 के आधारभूत संरचना समूह की पहली बैठक

January 15, 2023

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘एमवी गंगा विलास’ को वाराणसी से शुरू किया गया

January 15, 2023

अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया

January 14, 2023

दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ का 11वां जैविक ऊर्जा शिखर सम्मेलन

January 14, 2023

भारत समुद्र में खनिजों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू करेगा

January 13, 2023

जयपुर में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

इंदौर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया

January 13, 2023

विश्व बैंक रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top