Time limit: 0
Finish Test
0 of 15 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
Information
- दिसम्बर W-2 (9 से 15 दिसम्बर 2020) का महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स.
- कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर — ऑनलाइन टेस्ट क्विज के रूप में.
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी.
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 15 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- Answered
- Review
- Question 1 of 15
1. Question
CIVID-19 के लिए टीका ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) के इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- कोवैक्सीन भारत में इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन करने वाला पहला टीका है.
- कोवैक्सीन का विकास पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने किया है.
- भारत में किसी टीके के इस्तेमाल की अनुमति भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा दिया जाता है.
Hint
भारत बायोटेक, ‘भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद’ (ICMR) के सहयोग से स्वदेशी तौर पर कोवैक्सीन विकसित कर रही है. CIVID-19 के लिए कोवैक्सीन से पहले भारत में फाइजर कंपनी ने अपनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगी थी. इसका विकास अमेरिकी कंपनी फाइजर ने जर्मन दवा कंपनी ‘बायोएनटेक’ (BioNTech) के साथ किया है. उसके अलावा पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने भी ‘कोविशील्ड’ (Covishield) की मंजूरी के लिए आवेदन किया है. कोविशील्ड को ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है.
- Question 2 of 15
2. Question
मध्यप्रदेश के किस शहर को हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया गया है?
- ग्वालियर
- ओरछा
- खजुराहो
Hint
मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक किला शहर ग्वालियर और ओरछा को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया गया है. यूनेस्को ने अपने ‘अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत इन दोनों शहरों को विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया है.
- Question 3 of 15
3. Question
फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2020 में दुनिया की सौ शक्तिशाली महिलाओं की सूची हाल ही में जारी की है. इस सूची में शामिल किये गये भारतीय हैं:
- निर्मला सीतारमण
- रोशनी नादर मल्होत्रा
- किरण मजूमदार शॉ
- रेणुका जगतियानी
Hint
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सूची में 41वां स्थान मिला है. एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 55वें और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ 68वें पायदान पर रहीं. लैंडमार्क समूह की अध्यक्ष रेणुका जगतियानी को 98वां स्थान हासिल हुआ.
- Question 4 of 15
4. Question
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ‘ब्रेक डांस’ को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल में शामिल किया है. इसे किस नाम से जाना जाएगा?
Hint
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ब्रेक डांस को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल में शामिल किया है. पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में इसे पहली बार शामिल किया गया है. ओलंपिक में ब्रेक डासिंग को ‘ब्रेकिंग’ के नाम से जाना जाएगा.
- Question 5 of 15
5. Question
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है.
- Question 6 of 15
6. Question
भारत के नए संसद की आधारशिला किस तिथि को रखी गयी थी?
Hint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसम्बर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इस संसद भवन का निर्माण नई दिल्ली में संसद मार्ग पर किया जायेगा. नये भवन के निर्माण पर 971 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके निर्माण का प्रस्ताव पिछले वर्ष 5 अगस्त को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रखा था.
- Question 7 of 15
7. Question
सरकार ने पीएम-वाणी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- पीएम-वाणी का पूर्ण रूप Public Mobile Wi-Fi Access Network Interface है.
- इसके लिए सरकार देश भर में 1 करोड़ डाटा सेंटर खोलेगी.
- देशभर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट के विस्तार के लिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दी है.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
पीएम-वाणी (PM-WANI), Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface संक्षिप्त रूप है. इस योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार किया जायेगा. इसके लिए सरकार देश भर में 1 करोड़ डाटा सेंटर खोलेगी. देशभर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच के विस्तार के लिए सरकार ने पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दी है.
- Question 8 of 15
8. Question
विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है:
Hint
भारत में 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून बनाया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया था.
- Question 9 of 15
9. Question
वर्ष 2020 का युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) ब्राजील के की गणितज्ञ डॉ कैरोलिना अरुजो को प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार प्रदान करता है:
Hint
रामानुजन पुरस्कार भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार ICTP (International Centre for Theoretical Physics) और अन्तर्राष्ट्रीय गणितीय संघ (International Mathematical Union) के सहयोग से विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किसी शोधार्थी को दिया जाता है.
- Question 10 of 15
10. Question
अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है.
- Question 11 of 15
11. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस देश के साथ पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक में हाल ही में हिस्सा लिया था?
Hint
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शफकत मिर्जियोयेव के बीच 11 दिसम्बर को वर्चुअल शिखर बैठक हुई थी. मध्य एशिया के किसी देश के साथ यह भारत की पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक थी.
- Question 12 of 15
12. Question
सरकार ने संपूर्ण लक्षद्वीप को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- लक्षद्वीप 100 प्रतिशत जैविक कृषि क्षेत्र बनने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश है.
- जैविक कृषि में कीटनाशकों का उपयोग नहीं किया जाता है.
- लक्षद्वीप, भारत का सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश है.
Hint
लक्षद्वीप 100 प्रतिशत जैविक कृषि क्षेत्र बनने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश है. इससे पहले वर्ष 2016 में सिक्किम भारत का पहला 100 प्रतिशत जैविक राज्य बना था.
जैविक या ऑर्गेनिक कृषि में सभी प्रकार की कृषि गतिविधियाँ पूर्णतः सिंथेटिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग के बिना की जाती हैं. - Question 13 of 15
13. Question
सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस सारे विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए सभी देशों को बुलाने की संयुक्त राष्ट्र की सर्वसम्मत संकल्प के उद्देश्य से मनाया जाता है.
- Question 14 of 15
14. Question
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धन के तत्काल लेन-देन की प्रणाली (RTGS) को अब वर्ष के सभी दिन 24 घंटे के लिए शुरू कर दी है. RTGS के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- RTGS का पूर्ण रूप Real Transaction Gross Settlement है.
- RTGS से न्यूनतम दो लाख रुपये का लेन-देन किया जा सकता है.
- RTGS प्रणाली में अधिकतम राशि के लेन-देन की कोई सीमा नहीं है.
Hint
RTGS का पूर्ण रूप Real-Time Gross Settlement है. RTGS प्रणाली के माध्यम से बड़ी राशि का तत्काल लेन-देन किया जा सकता है. इससे न्यूनतम दो लाख रुपये तत्काल भेजे जा सकते जबकि अधिकतम राशि के लेन-देन की कोई सीमा नहीं है. वहीं दूसरी ओर दो लाख रुपये तक राशि का लेन-देन NEFT के माध्यम से किया जा सकता है.
- Question 15 of 15
15. Question
सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर (SEOY) इंडिया 2020 अवॉर्ड से सम्मानित किये गये हैं:
Hint
प्रवाह एंड कम्यूनिटी यूथ कलेक्टिव (CYC) की संस्थापक सदस्य अशरफ पटेल को सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर (SEOY) इंडिया 2020 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष व शाब फाउंडेशन के सह संस्थापक प्रो क्लाउस शाब ने SEOY के विजेता की घोषणा की थी.