Time limit: 0
Finish Test
0 of 20 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
Information
- दिसम्बर W-3 (16-23 दिसम्बर 2020) का महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर.
- कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज उत्तर और व्याख्या के साथ.
- केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी.
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Test is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 20 questions answered correctly
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- Answered
- Review
- Question 1 of 20
1. Question
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. श्री जॉनसन से पहले कितने ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि रह चुके हैं?
Hint
जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने वाले दूसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे. उनसे पहले 1993 में जॉन मेजर को यह सम्मान दिया गया था.
- Question 2 of 20
2. Question
प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर रोडम नरसिम्हा जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र के विशेषग्य थे?
Hint
हल्के लड़ाकू विमान जैसे देश के एरो-स्पेस कार्यक्रम में योगदान के लिए उन्हें 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अंतरिक्ष आयोग, प्रधानमंत्री की विज्ञान सलाहकार परिषद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न निकायों में भी उल्लेखनीय कार्य किया था.
- Question 3 of 20
3. Question
स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए निम्न में से किस राज्य/ केंद्र शाशित प्रदेश में ‘अम्मा मिनी क्लिनिक’ योजना की शुरुआत की गयी है?
Hint
तमिलानाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने ‘अम्मा मिनी क्लिनिक’ योजना की शुरुआत की है. इसका मकसद जन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. इस योजना के तहत समूचे तमिलनाडु में दो हजार क्लिनिक खोले जाएंगे जिनमें लोग बुखार जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे.
- Question 4 of 20
4. Question
नीति आयोग ने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में हाल ही में एक श्वेत-पत्र जारी किया है. इस श्वेत-पत्र का शीर्षक है:
Hint
नीति आयोग ने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में 14 दिसम्बर को एक श्वेत-पत्र ‘विजन 2035’ जारी किया है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार, सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने संयुक्त रूप से यह श्वेत-पत्र जारी किया.
- Question 5 of 20
5. Question
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने हाल ही में मानव विकास सूचकांक (Human Development Index- HDI) 2020 रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- सूचकांक में 189 देशों में भारत 131वें पायदान पर है.
- भारत ने 2012 और 2017 के बीच अपनी GDP का 8% शिक्षा पर खर्च किया था.
- भारत में साक्षरता दर 74% है.
Hint
इस सूचकांक में 189 देशों में भारत 131वें पायदान पर है. वर्ष 2019 में जारी सूचकांक में भारत 129वें पायदान पर था. इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष पर रहा और उसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड का स्थान रहा. भारत ने 2012 और 2017 के बीच अपनी GDP का 8% शिक्षा पर खर्च किया. भारत में साक्षरता दर अभी भी काफी कम 74% है.
- Question 6 of 20
6. Question
लोकप्रिय चैट ऐप ‘वॉट्सऐप’ द्वारा शुरू की गयी WhatsApp Pay ने भारत में प्रमुख बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा ‘WhatsApp Pay’ शुरू की है. इन बैंकों में शामिल हैं:
- ICICI Bank
- Axis bank
- SBI
- HDFC
Hint
लोकप्रिय चैट ऐप ‘वॉट्सऐप’ ने भारत में प्रमुख बैंकों ICICI Bank, Axis bank, SBI और HDFC के साथ पार्टनरशिप कर अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा ‘WhatsApp Pay’ शुरू की है.
- Question 7 of 20
7. Question
प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को पूरे देश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
Hint
प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को पूरे देश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2020 को विजय दिवस की 49वीं वर्षगांठ है.
- Question 8 of 20
8. Question
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा हाल ही में किये गये उपग्रह CMS-01 के प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:
- CMS-01 एक संचार उपग्रह है.
- इसका प्रक्षेपण PSLV C-50 यान से किया गया.
- इस उपग्रह को भू-समतुल्य अंतरण कक्षा में प्रक्षेपित किया था.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Hint
CMS-01 संचार उपग्रह (Communication Satellite) है. यह उपग्रह 2011 में प्रक्षेपित की गई GSAT-2 संचार उपग्रह का जगह लेगा. इसका उपयोगी जीवनकाल सात वर्ष का होगा. इसकी मदद से टीवी चैनलों की पिक्चर गुणवत्ता सुधरने के साथ ही आपदा प्रबंधन के दौरान मदद मिलेगी.
- Question 9 of 20
9. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- G-7 दुनिया की सात सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों का समूह है.
- भारत G-7 के संस्थापक सदस्यों में से है.
- 2021 में होने वाले 46वें G-7 शिखर सम्मेलन की मेजवानी ब्रिटेन कर रहा है.
Hint
G-7 दुनिया की सात सबसे विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है. अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान इसके सदस्य देश हैं. इस सम्मलेन में G-7 का विस्तार भी होने वाला है, जिसमें 10 लोकतांत्रिक देश शामिल होंगे और इसका नाम D-10 कर दिया जाएगा. D-10 दस लोकतांत्रिक देशों को दर्शाता है. 2021 में होने वाले 46वें G-7 शिखर सम्मेलन की मेजवानी ब्रिटेन कर रहा है. ब्रिटेन ने भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को G-7 राष्ट्रों के साथ शामिल करने का प्रस्ताव दिया है.
- Question 10 of 20
10. Question
भारत ने WADA के वैज्ञानिक अनुसंधान बजट में 10 लाख डॉलर देने की हाल ही में घोषणा की है. WADA के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- WADA का पूरा नाम World Anti-Drugs Agency है.
- WADA का मुख्यालय मॉन्ट्रियल में है.
- दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) WADA से मान्यता प्राप्त है.
Hint
WADA का पूरा नाम World Anti-Doping Agency है. अंतरराष्ट्रीय खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए बनाई गयी एक विश्वस्तरीय स्वतंत्र संस्था है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने WADA की स्थापना 1999 में स्विट्जरलैंड के लुसेन में की थी. WADA का मुख्यालय कनाडा के मॉन्ट्रियल में है.
विश्व में WADA से मान्यता प्राप्त 35 प्रयोगशालाएं हैं. दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) भी WADA से मान्यता प्राप्त एक प्रयोगशाला है. यह विश्व की 34वां प्रयोगशाला है. - Question 11 of 20
11. Question
केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक तौर पर मान्यता दी है:
Hint
केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक तौर पर मान्यता दी है. इसकी मान्यता 17 दिसम्बर को खेल मंत्री किरेन रिजिजू और आयुष (आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी) मंत्री श्रीपाद येस्सो नाईक ने दी. योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दिए जाने से इसे सरकारी सहायता मिल सकेगी.
- Question 12 of 20
12. Question
माउंट एटना ज्वालामुखी (Mount Etna Volcano) में हाल ही में विस्फोट के कारण चर्चा में रहा है. इस ज्वालामुखी के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- एक निष्क्रिय ज्वालामुखी होने के बावजूद इसमें विस्फोट हुआ है.
- माउंट एटना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी है.
- माउंट एटना अफ्रीकी और यूरोशियाई टैक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है.
Hint
माउंट एटना यूरोप का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है. इटली में स्थित यह ज्वालामुखी 11 हजार फीट ऊंचा और करीब 38 किलोमीटर चौड़ा है. विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी हवाई (Hawaii) का माउंट किलुआ (Mount Kilauea) है.
- Question 13 of 20
13. Question
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day) मनाया जाता है:
Hint
प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा करना है.
- Question 14 of 20
14. Question
मोरक्को ने इजरायल के साथ हाल ही में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किये जाने की घोषणा की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोरक्को के राजा मोहम्मद VI की बातचीत के दौरान हुआ.
- UAE, बहरीन और सूडान भी इजरायल के साथ शांति समझौता कर चुके हैं.
- ट्रंप ने राजा मोहम्मद VI को विवादित पश्चिमी सहारा पर मोरक्को के दावे को मान्यता देने का आश्वासन दिया है.
Hint
मोरक्को और इजरायल के बीच यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोरक्को के राजा मोहम्मद VI की बातचीत के दौरान हुआ. दोनों देशों के बीच हुई इस बातचीत में ट्रंप ने राजा मोहम्मद VI को विवादित पश्चिमी सहारा पर मोरक्को के दावे को मान्यता देने का आश्वासन दिया है.
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन और सूडान ने इजरायल के साथ दशकों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर शांति समझौता किया था. - Question 15 of 20
15. Question
19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. भारतीय संसद ने किस वर्ष गोवा को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल किया था?
Hint
प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. भारत के आजाद होने के 14 साल बाद तक भी गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन रहा था. 1961 में इसी दिन को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था. इस उपलक्ष्य में इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. भारतीय संसद ने 1963 में 12वें संविधान संशोधन पारित कर गोवा को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल किया था.
- Question 16 of 20
16. Question
विश्वबैंक ने कारोबारी सुगमता की संशोधित रैंकिंग रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग है:
Hint
इस संशोधित रिपोर्ट में भारत अपनी में रैंकिंग में 14 स्थान का सुधार करते हुए 63वें स्थान पर है. भारत ने पिछले पांच साल (2014- 2019) में इस रिपोर्ट में 79 स्थानों का सुधार किया है.
- Question 17 of 20
17. Question
हाल ही में संपन्न हुए मुक्केबाजी विश्व कप (Boxing World Cup) 2020 प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
Hint
मुक्केबाजी विश्व कप (Boxing World Cup) 2020 का 19 दिसम्बर को समापन हुआ था. यह प्रतियोगिता जर्मनी के कोलन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाजों ने नौ पदक जीते. जिनमें तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य शामिल हैं.
- Question 18 of 20
18. Question
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश ने प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ (Legion of Merit) सम्मान प्रदान किया है?
Hint
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ (Legion of Merit) सम्मान प्रदान किया है. लीजन ऑफ मेरिट सम्मान अमेरिका के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. यह सम्मान किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को ही दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी लीजन ऑफ मैरिट पुरस्कार प्रदान किए गए थे.
- Question 19 of 20
19. Question
निम्न में से किसके जन्मदिन पर 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है?
Hint
यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर मनाया जाता है.
- Question 20 of 20
20. Question
भारत के स्वदेश निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) का विकास करने वाली कंपनी है:
Hint
कोवैक्सीन का विकास हैदराबाद स्थित ‘भारत बायोटेक’ और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा किया गया है.