EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

वीकली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर W-4

वीकली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर W-4
डेली कर्रेंट अफेयर्स
Time limit: 0

Finish Test

0 of 20 questions completed

Questions:

  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20

Information

  • दिसम्बर माह के चौथे सप्ताह (W-4: 24-30 दिसम्बर 2020) का महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर.
  • कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट क्विज उत्तर और व्याख्या के साथ.
  • केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी.

You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.

Test is loading...

You must sign in or sign up to start the quiz.

You have to finish following quiz, to start this quiz:

Results

0 of 20 questions answered correctly

Time has elapsed

You have reached 0 of 0 points, (0)

Categories

  1. Not categorized 0%
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
  13. 13
  14. 14
  15. 15
  16. 16
  17. 17
  18. 18
  19. 19
  20. 20
  1. Answered
  2. Review
  1. Question 1 of 20
    1. Question

    निम्न में से किस ज्वालामुखी में हाल ही में विस्फोट हुआ था?

    Hint

    अमेरिकी के किलाऊआ ज्वालामुखी (Mount Kilauea) में हाल ही में विस्फोट हो गया. दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाऊआ ज्वालामुखी अपना विकराल रूप लेता जा रहा है. यह ज्वालामुखी, अमेरिका के हवाई के बिग द्वीप (आईलैंड) पर वोल्केनोज नेशनल पार्क में स्थित है. यह विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्‍वालामुखी है.

  2. Question 2 of 20
    2. Question

    राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है:

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य किसानों के योगदान को सराहना, सम्मान देना और देश में इस अवसर पर किसान जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करना है.

  3. Question 3 of 20
    3. Question

    भारत ने हाल ही में MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. यह मध्‍यम दूरी की हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल है.
    2. इस मिसाइल को DRDO ने इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर डिजाईन किया है.
    3. इसकी यह मारक क्षमता 70 किमी तक है.
    Hint

    MRSAM, Medium Range Surface to Air Missile का संक्षिप्त रूप हैं. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर डिजाईन किया है. इसका निर्माण भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने किया है. यह मिसाइल 70 किमी के दायरे में आने वाली मिसाइलों, लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों, ड्रोनों, निगरानी विमानों को मार गिराएगी.

  4. Question 4 of 20
    4. Question

    यूनेस्को ने भारत के अमर सिंह कॉलेज को प्रतिष्ठित ‘अवार्ड ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया है. यह कॉलेज किस राज्य में है?

    Hint

    श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को यूनेस्को एशिया-पैसिफिक अवार्ड्स में प्रतिष्ठित ‘अवार्ड ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है. अमर सिंह कॉलेज की स्थापना 1911 में डोगरा महाराजा युग के दौरान श्रीनगर में हुई थी. 2014 की बाढ़ के दौरान इसकी इमारत को भारी नुकसान पहुँचा था. यह सम्मान सांस्कृतिक विरासत संरक्षण (अमर सिंह कॉलेज भवन का जीर्णोद्धार) के लिए दिया गया है.

  5. Question 5 of 20
    5. Question

    देश का ऐतिहासिक विश्व-भारती विश्वविद्यालय का हाल ही में शताब्दी समारोह मनाया गया था. इस विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. विश्व-भारती की स्थापना वायसराय लॉर्ड इरविन ने की थी.
    2. प्रधानमंत्री इस विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति हैं.
    3. संसद के अधिनियम से इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय और राष्‍ट्रीय महत्‍व का संस्‍थान घोषित किया गया था.
    Hint

    विश्‍व-भारती की स्‍थापना 1921 में गुरूदेव रवीन्‍द्रनाथ टैगोर ने की थी. मई 1951 में संसद के अधिनियम से इसे केंद्रीय विश्‍वविद्यालय और राष्‍ट्रीय महत्‍व का संस्‍थान घोषित किया गया था. प्रधानमंत्री इस विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति हैं.

  6. Question 6 of 20
    6. Question

    24 दिसम्बर 2020 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

    Hint

    प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत सरकार ने 24 दिसम्बर को राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्‍ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को मंजूरी दी थी. विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस, 15 मार्च को मनाया जाता हैं. विश्व एड्स दिवस, 1 दिसंबर को और अंतरराष्‍ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है.

  7. Question 7 of 20
    7. Question

    हाल ही में संपन्न हुए छठे भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का लक्ष्य था:

    Hint

    छठा भारत अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2020 का आयोजन 22-25 दिसम्बर को वर्चुअल माध्यम से किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महोत्‍सव का उद्घाटन किया था. इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज (NISTADS) ने किया था. IISF 20200 का लक्ष्य युवाओं में 21वीं शताब्दी के कौशल विकसित करना था.

  8. Question 8 of 20
    8. Question

    अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

    Hint

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को देश में सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. सुशासन दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है.

  9. Question 9 of 20
    9. Question

    हाल के दिनों में चर्चा में रहे ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणन क्या है?

    Hint

    ब्लू फ्लैग दुनिया का सबसे मान्यता प्राप्त व प्रतिष्ठित स्वैच्छिक इको लेबल (पर्यावरण हितैषी) अवार्ड है जो समुद्र तटों को दिया जाता है. ब्लू फ्लैग कार्यक्रम को फ्रांस के पेरिस से शुरू किया गया था. यह प्रमाणन डेनमार्क की एजेंसी द्वारा 33 सख्त मानदंड के आधार पर किया जाता है.

  10. Question 10 of 20
    10. Question

    प्रधानमंत्री ने हाल ही में 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया था. 100वीं किसान रेल का परिचालन किन दो स्थानों के बीच किया जा रहा है?

    Hint

    पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 को देवलाली से दानापुर के लिए शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढा दिया गया था. भारत सरकार ने फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है. किसान रेल, देश में कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई है.

  11. Question 11 of 20
    11. Question

    देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का परिचालन दिल्ली के किस लाइन पर शुरू किया गया है?

    Hint

    चालक रहित मेट्रो सेवा 37 किलोमीटर लंबी जनकपुरी पश्चिम से बोटनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मजेंटा लाइन पर शुरू की गयी है. इन ट्रेनों की गति को कंट्रोल रूप से ही नियंत्रित किया जायेगा. यह चालक रहित रेलगाड़ी पूरी तरह स्‍वचालित होगी, जिससे मानवीय भूल की संभावना नहीं होगी.

  12. Question 12 of 20
    12. Question

    PASSEX नौसैन्य अभ्यास में भारत के साथ हिस्सा लेने वाले देश हैं:

    1. अमेरिका
    2. रूस
    3. वियतनाम
    4. ऑस्ट्रेलिया
    Hint

    PASSEX (पैसेज) अभ्यास का आयोजन नियमित रूप से भारतीय नौसेना द्वारा अपने मित्र देशों की नौसेनाओं के साथ किया जाता है. इस अभ्यास में एक-दूसरे के बंदरगाहों या समुद्र में किसी निश्चित स्थान पर जाते हैं.

  13. Question 13 of 20
    13. Question

    स्वदेश विकसित पहली निमोनिया की वैक्सीन ‘निमोसिल’ का निर्माण करने वाली कंपनी है:

    Hint

    इस वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIIPL) ने बनाया है. निमोनिया के उपचार के लिए स्‍वदेश में विकसित यह पहली वैक्‍सीन है.

  14. Question 14 of 20
    14. Question

    ICC ने इस दशक की अपनी वनडे टीम का कप्तान चुना है:

    Hint

    ICC की इस दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे, टेस्ट और T-20 तीनों ही टीमों में विराट कोहली को जगह मिली है. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी गई है. इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे और T-20 टीमों का कप्तान चुना गया है.

  15. Question 15 of 20
    15. Question

    ICC ने दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) का खिताब दिया है:

    Hint

    ICC ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को शीर्ष सम्मान ‘दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर’ (ICC Male Cricketer of the Decade) से सम्मानित किया है. उन्होंने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती. कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर (ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade) भी चुना गया.

  16. Question 16 of 20
    16. Question

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में माल ढुलाई के लिए विशेष रेल-मार्ग ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा’ खण्‍ड का उद्घाटन किया है. इस रेल-मार्ग के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

    1. देश में दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (गलियारे) तैयार किया जा रहा है.
    2. न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खण्‍ड EDFC का हिस्सा है.
    3. WDFC कॉरिडोर में गुजरात के मुंदरा, कांडला, पीपावा, दहेज और हजीरा के बड़े बंदरगाहों के लिए फीडर मार्ग होंगे.

    उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    Hint

    सरकार माल ढुलाई के लिए विशेष रेल-मार्ग का निर्माण कर रहा है. इसके तहत दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (गलियारे) तैयार किया जा रहा है. पूर्वी डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) और पश्चिमी डेडिकेटड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC). दोनों गलियारे का निर्माण डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) द्वारा किया जा रहा है.
    पूर्वी डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) पंजाब के औद्योगिकल लुधियाना को पश्चिम बंगाल के दानपुनी से जोड़ रहा है. 1856 किलोमीटर के इस कॉरिडोर रूट में कोयला खाने हैं, थर्मल पावर प्‍लांट है, औद्योगिक शहर है, इनके लिए फीडर मार्ग भी बनाये जा रहे हैं.
    वहीं पश्चिमी डेडिकेटड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) महाराष्‍ट्र में जेएनटी गोव उत्‍तर प्रदेश के दादरी से जोड़ता है. लगभग 1500 किलोमीटर के इस कॉरिडोर में गुजरात के मुंदरा, कांडला, पीपावा, दहेज और हजीरा के बड़े बंदरगाहों के लिए फीडर मार्ग होंगे.

  17. Question 17 of 20
    17. Question

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को GAVI के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया है. GAVI का पूरा नाम है:

    Hint

    GAVI का पूर्ण रूप Global Alliance for Vaccines and Immunisation है. GAVI बोर्ड रणनीतिक दिशा एवं नीति-निर्माण के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा यह टीका गठबंधन के संचालनों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी भी करता है. वर्तमान में डॉ. नगोजी ओकोंजो इविएला GAVI बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

  18. Question 18 of 20
    18. Question

    राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निम्न में से किस राज्य को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार (Digital India Awards) 2020 प्रदान किया है?

    Hint

    इस वर्ष यह पुरस्कार छह श्रेणियों में प्रदान किये गये. 2020 के डिजिटल इंडिया अवार्ड्स में, बिहार ने ‘महामारी में नवाचार’ में पुरस्कार जीता है. बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय, राज्य के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग को संयुक्त रूप से ‘महामारी में नवाचार’ का पुरस्कार विजेता चुना गया.

  19. Question 19 of 20
    19. Question

    भारतीय रेलवे ने नए विस्‍टाडोम टूरिस्‍ट कोचों (Vistadome tourist coaches) का 180 किलोमीटर प्रतिघंटा स्‍पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है. इन कोचों का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

    Hint

    रेलवे ने स्विटजरलैंड में चलने वाले विस्टाडोम की तर्ज पर इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त पारदर्शी कोच का निर्माण किया है. यह कोच चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में बने हैं. नए डिजाइन वाले विस्‍टाडोम टूरिस्ट कोच का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रायल पूरा हो गया है.

  20. Question 20 of 20
    20. Question

    हाल के दिनों में चर्चा में रहे Five Eyes गठबंधन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

    1. इस गठबंधन का उद्देश्य चीन पर नजर रखना और उससे जुड़ी खुफिया जानकारियों को साझा करना है.
    2. भारत और जापान Five Eyes के संस्थापक सदस्य देश हैं.
    3. Five Eyes की शुरुआत दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद 1946 में हुआ था.
    Hint

    इस गठबंधन का उद्देश्य चीन पर नजर रखना और उससे जुड़ी खुफिया जानकारियों को आपस में साझा करना है. इस गठबंधन में आस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, न्‍यूजीलैंड और अमेरिका शामिल है. अमेरिकी कांग्रेस समिति इस गठबंधन में भारत, जापान और दक्षिण कोरिया को शामिल करना चाहती है. Five Eyes की शुरुआत दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद अमेरिका और रूस में शुरू हुए शीत युद्ध के बाद 1946 में हुआ था.

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

जनवरी 20, 2021

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

जनवरी 19, 2021

DRDO ने बाइक एम्बुलेंस ‘रक्षिता’ विकसित की

जनवरी 17, 2021

रूस ने खुद को मुक्त आकाश संधि से अलग किया, जानिए क्या है खुला आसमान संधि

जनवरी 17, 2021

अमेरिका ने की तिब्बत में चीन के उत्पीड़न को रोकने के लिए कानून बनाया

जनवरी 16, 2021

भारत में विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है

जनवरी 16, 2021

ई-गवर्नेंस के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय को स्‍कॉच चैलेंजर पुरस्कार

जनवरी 16, 2021

स्टार्टअप इंडिया अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘प्रारंभ’ आयोजित किया गया

जनवरी 13, 2021

अमेरिका ने क्यूबा को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में फिर से शामिल किया

जनवरी 12, 2021

उच्चतम न्यायालय ने नए कृषि कानूनों पर रोक लगायी, विशेषज्ञों की एक समिति का गठन

जनवरी 12, 2021

खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ जारी किया गया

जनवरी 9, 2021

नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन

जनवरी 8, 2021

NSO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान जारी किया

जनवरी 8, 2021

अमेरिका में राष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग, जानिए क्या है अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन

जनवरी 6, 2021

FSSAI ने खाद्य पदार्थों में ट्रांस फैट की अधिकतम सीमा 3 फीसद निर्धारित किया

जनवरी 5, 2021

कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित

जनवरी 4, 2021

बिहार के लखीसराय में गंगा घाटी का पहला बौद्ध स्तूप मिला

जनवरी 2, 2021

देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी

दिसम्बर 31, 2020

WHO ने फाइजर और बायोएनटेक की COVID-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी

दिसम्बर 31, 2020

ऑक्सफोर्ड की COVID-19 वैक्सीन ‘Covishield’ को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी

दिसम्बर 31, 2020

क्या है ‘फाइव आइज’ गठबंधन, जापान ने इस गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए

दिसम्बर 30, 2020

विस्‍टाडोम पर्यटन कोचों का स्‍पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया

दिसम्बर 30, 2020

राष्‍ट्रपति ने डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2020 प्रदान किया

दिसम्बर 29, 2020

स्वदेश विकसित पहली निमोनिया की वैक्सीन ‘निमोसिल’ का उद्घाटन

दिसम्बर 29, 2020

ICC डिकेड अवॉर्ड्स: महेंद्र सिंह धोनी को दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गये

दिसम्बर 29, 2020

ICC दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड्स, विराट कोहली को ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’

दिसम्बर 29, 2020

प्रधानमंत्री ने माल ढुलाई के विशेष गलियारे के न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खण्‍ड का उद्घाटन किया

दिसम्बर 28, 2020

भारत ने तटीय सुरक्षा के लिए अपने सभी समुद्र तटों पर आठ नीले झंडे फहराए

दिसम्बर 28, 2020

देश की 100वीं किसान रेल संगोला और शालीमार के बीच शुरू किया गया

दिसम्बर 28, 2020

प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया

दिसम्बर 27, 2020

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव फिल्म पुरस्कार

दिसम्बर 26, 2020

भारत 2025 तक दुनिया की पांचवीं और 2030 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

दिसम्बर 25, 2020

यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच ब्रेक्जिट बाद का व्यापार समझौता

दिसम्बर 24, 2020

विश्व भारती विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह

दिसम्बर 24, 2020

श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को यूनेस्को के ‘अवार्ड ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया

दिसम्बर 23, 2020

इस्राइल की संसद नैसेट को बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया

दिसम्बर 23, 2020

अमेरिकी में हवाई के बिग आईलैंड पर स्थित किलाऊआ ज्वालामुखी में विस्फोट

दिसम्बर 22, 2020

अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मैरिट’ सम्मान प्रदान किया

दिसम्बर 22, 2020

जापान ने अपने रक्षा बजट को लगातार नौवीं बार बढ़ाने को मंजूरी दी

दिसम्बर 22, 2020

बृहस्पति और शनि अब तक के निकटतम दूरी पर आये

दिसम्बर 20, 2020

मुक्केबाजी विश्व कप 2020: भारत ने तीन स्वर्ण सहित जीते नौ पदक जीते

दिसम्बर 19, 2020

मोरक्को-इजरायल पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित, पश्चिमी सहारा पर मोरक्को के दावे को मान्यता

दिसम्बर 19, 2020

अमेरिका ने CAATSA के तहत तुर्की पर कई तरह के प्रतिबंध लगाये

दिसम्बर 18, 2020

भारत में योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दी गयी

दिसम्बर 18, 2020

भारत ने डोपिंग रोधी एजेंसी WADA को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की

दिसम्बर 18, 2020

यूरोप का सबसे बड़ा सक्रिय ज्‍वालामुखी माउंट एटना में विस्फोट

दिसम्बर 16, 2020

‘वॉट्सऐप’ ने ICICI, Axis, SBI और HDFC के साथ डिजिटल पेमेंट सेवा शुरू की

दिसम्बर 15, 2020

नीति आयोग ने भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी के बारे में श्‍वेत पत्र ‘विजन 2035’ जारी किया

दिसम्बर 14, 2020

RTGS सेवा वर्ष के सभी दिन 24 घंटे उपलब्‍ध हुआ

दिसम्बर 14, 2020

अशरफ पटेल को सोशल एंटरप्रन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

दिसम्बर 12, 2020

संपूर्ण लक्षद्वीप को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया

होम
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
कंप्यूटर
समसामयिकी
शेयर करें!
  • Share on Facebook
  • Share on Twitter
  • Share on WhatsApp
  • Share by Mail
  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top